उद्यानिकी फसलों में रूचि रखने वाले किसानों को ही प्रशिक्षण टूर पर भेजा जाये

Shivani Rathore
Published on:

उज्जैन : प्रदेश के उद्यानिकी (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य प्रसंस्करण एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री श्री भारतसिंह कुशवाह ने आज उज्जैन-इन्दौर संभाग के उद्यानिकी अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। श्री कुशवाह ने कहा कि प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत उद्यानिकी फसलों में रूचि रखने वाले किसानों को ही प्रशिक्षण टूर पर भेजा जाये।

सभी जिला अधिकारी केवल लक्ष्य पूर्ति के लिये ही किसानों को दौरे पर न भेजें। उन्होंने कहा कि विभिन्न उद्यानिकी फसलों के क्लस्टरवार किसानों के ग्रुप बनाये जायें और उन्हें प्रशिक्षित किया जाये। बैठक में आयुक्त उद्यानिकी श्री एमके अग्रवाल, संयुक्त संचालक उद्यानिकी उज्जैन श्री आशीष कुमार कनेश, इन्दौर संभाग के संयुक्त संचालक श्री डीआर जाटव एवं सभी जिलों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने सभी जिलों के जिला अधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर जिलों में लक्ष्य पूर्ति में आ रही कठिनाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि एक जिला एक उत्पाद में यदि उद्यानिकी फसल का चयन हुआ है तो उस पर सभी जिला अधिकारी विशेष ध्यान दें। बैठक में मंत्री श्री कुशवाह ने बताया कि वर्ष 2023 तक प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक विकास खण्ड को उद्यानिकी के मामले में मॉडल विकास खण्ड के रूप में विकसित किया जायेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि उज्जैन संभाग में कुल छह लाख नौ हजार 874 हेक्टेयर में उद्यानिकी फसलें लगाई जाती है। मंत्री श्री कुशवाह ने इस वर्ष उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाये जाने के निर्देश दिये।