Indore News : यूनिटी अवार्ड के लिए Online प्रस्ताव

Shivani Rathore
Published on:

 इंदौर (Indore News) : कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कार्यालय प्रमुखों से सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवार्ड के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि गृह सचिव भारत सरकार से प्राप्तर निर्देशानुसार सरदार पटेल नेशनल यूनिटी आवार्ड 2021 हेतु नागरिक/संस्था के नामांकन चाहे गए है।

नामांकन हेतु निर्धारित प्रपत्र वेबसाईट www.nationalunityawards.mha.gov.in पर उपलब्ध है। भारत की एकता और अखण्डता को बढावा देने और एक मजबूत और एक जुट भारत के मूल को सुदृढ करने के लिए भारत के नागरिकों/संस्थानों के द्वारा किए गए उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान देने वाले नामांकन कर सकते है। निर्धारित प्रपत्र पूर्ण कर सीधे गृह सचिव भारत सरकार, नई दिल्ली को भेजे जा सकते है।