जॉब सर्च कर रहे लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी, 29 आरोपी गिरफ्तार

Share on:

इंदौर : प्रायः यह देखने मे आ रहा है कि ठगी करने वाले लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयोजन कर, लुभावने प्रलोभन देकर षड्यंत्रपूर्वक लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की जा रही है जिसमें रोजाना अनेकों शिकायतें क्राइम ब्रान्च इंदौर में फ्रॉड से सम्बंधित प्राप्त होती है।

इसी अनुक्रम में ऑनलाइन जॉब सर्च करते समय shine.com, naukri.com जैसी विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से अथवा फ़ोन कॉल, मैसेज और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को जॉब उपलब्ध कराने के नाम पर कुछ अंतर्राज्यीय सक्रिय गिरोहों द्वारा ठगी का शिकार बनाया जाता है।

आवेदकगण 01- तपन कुमार,02-रंजू राठौर 03- धर्मेन्द्र लोखंडे, 04- मोनिका खिलरानी,05- आरती राव, 06- सुमित रायपुरीया 07- दीपक पवार, 08- रजनीश कुमार, 09-ललन शर्मा के साथ जॉब के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर उनके द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गईं थीं, जिसमें प्राप्त शिकायतों की जाँच क्राइम ब्रांच में पदस्थ अधिकारियों द्वारा की गईं, जाँच के दौरान पाया गया कि विभिन्न मोबाईल सिम धारक, खाता धारक, ऑनलाइन ट्रांसेक्शन के मोबाइल वैलेट धारक/उपयोगकर्ताओं द्वारा जॉब दिलवाने का झांसा देते हुये स्वयं को नौकरी डॉट कॉम, शाईन डॉट कॉम आदि नौकरी प्रदाता कंपनी का कर्मचारी/प्रतिनिधि बताते हुए आवेदको को विभिन्न नियमो का हवाला देकर पहले रिज्यूम ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किये गये बाद आवेदकगणो से संम्पर्क कर जॉब दिलाने का विश्वास दिलाकर आवेदक से विभिन्न प्रकार के शुल्क जैसे रजिस्ट्रैशन , ऑनलाईन इंटरव्यू, फ़ाइल चार्ज, accommodation advance आदि के नाम पर विभिन्न बैक खातो एवं ईं-वॉलेटो में राशि जमा करवाकर आवेदकों के साथ 43 लाख रूपये से अधिक राशि की ठगी कारित की गई है।

धोखाधडीपूर्वक विभिन्न खातो में जिन व्यक्तियों द्वारा अवैध लाभ अर्जित करते हुए आवेदकों के साथ सदोष आर्थिक ठगी की है ऐसे 29 आरोपियों, के विरुद्ध क्राइम ब्रान्च इंदौर थाने में अपराध क्रमांक 08/20 धारा 406, 420, भादवी 43, 66 आई टी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।