उज्जैन में ऑनलाइन विकास खंड स्तरीय आनंदक सम्मेलन का आयोजन, बांटेंगे समाज में खुशियां

Mohit
Published on:

उज्जैन : राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में ऑनलाइन ब्लॉक स्तरीय आनंदक सम्मेलन प्रति शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिनों तक अलग-अलग जिलों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 से 14 मार्च को उज्जैन जिले में ऑनलाइन ब्लॉक आनंदक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि सम्मेलन के शुभारंभ के पूर्व ही सभी 40 सीटें फुल हो चुकी थी। सम्मेलन के शुभारंभ पर राज्य आनंद संस्थान के भोपाल प्रतिनिधि श्री सत्यप्रकाश आर्य ने बताया गया कि हमारे आनंदकों ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए कोविड-19 में पूरी सुरक्षा रखी और दूसरों को भी सुरक्षित रखा है। ऑनलाइन सम्मेलन की तीन दिन की आनंद यात्रा में बड़नगर, खाचरोद, महिदपुर, घटिया और उज्जैन के नए आनंदकों से परिचय हुआ। वे सभी किसी न किसी रूप में समाज में आनंद बांटने का काम कर रहे हैं। वे अब सक्रिय आनंदक बन समाज में खुशहाली फैलाने का काम करेंगे।

यह आनंदक सम्मेलन उज्जैन जिले की पुरानी टीम के लिए भी उपलब्धीभरा रहा। आनंदक सम्मेलन की सफलता पर राज्य आनंद संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अखिलेश अर्गल ने खुशी व्यक्त की और जिले की आगामी आनंद योजना के लिए शुभकामनाएं दी। तीन दिन तक चले इस सम्मेलन की सूत्रधार देवास से संस्थान की संभागीय समन्वयक डॉ.(श्रीमती) समीरा नईम थी। शाजापुर से श्री शिरीष सुमन शर्मा, उज्जैन के आनंद विभाग प्रभारी श्री पीएल डाबरे, जिला संपर्क व्यक्ति डॉ.प्रवीण जोशी और आनंदम सहयोगी श्रीमती संध्या रघुवंशी रही। डॉ.प्रवीण जोशी ने उज्जैन जिले के सभी आनंदक साथियों का आभार व्यक्त किया।