एक पेड़ मां के नाम : इंडेक्स और अमलतास समूह के छात्रों और शिक्षकों ने किया पौधारोपण

Shivani Rathore
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रविवार को इंदौर के रेवती रेंज में 11 लाख पौधे लगाने का अभियान में इंदौर ने विश्व रिकॅार्ड अपने नाम किया। “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के अन्तर्गत केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह,. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव,नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ,मंत्री तुलसीराम सिलावट,महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई लोगों ने पौध-रोपण किया।

इसके साथ ही उन्होंने आमजन से आह्वान किया था कि पर्यावरण संरक्षण के लिये एवं अपनी धरती माता को हरा-भरा रखने के लिये एक पेड़ अवश्य लगाएं और इनकी रक्षा का संकल्प भी लिया। इंडेक्स समूह संस्थान,मालवांचल यूनिवर्सिटी,अमलतास यूनिवर्सिटी,माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों और डॅाक्टर्स के साथ कर्मचारियों ने एक हजार से अधिक की संख्या में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रेवती रेंज पर सब जोन 84 और 11 में इंडेक्स और अमलतास समूह छात्रों द्वारा पौधारोपण किया।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग के मार्गदर्शन में पौधारोपण किया गया। 24 घंटे की अवधि में सर्वाधिक वृक्ष लगाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश शासन के नाम बना। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने प्राप्त किया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

इंदौर के मेडिकल कॅालेजों ने निभाई स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

रेवती रेंज पर “एक पेड़ मां के नाम”अभियान में हजारों की संख्या में इंदौर के हर संगठन,समाज,संस्थान से बड़ी संख्या में लोगों ने पौधारोपण कर विश्व रिकॅार्ड अपने नाम किया। इस महाअभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े संस्थान,अस्पताल और डॅाक्टर्स के का महापौर कार्यालय,नगर निगम और प्रशासन की टीम का सहयोग रहा है। महापौर कार्यालय द्वारा इंदौर से स्वास्थ्य समन्वयक डॅा.अनिरुद्ध सिरोठिया और डॅा.दीप्ति सिंह हाड़ा के मार्गदर्शन में इंदौर के तीन मेडिकल कॅालेज और अस्पतालों को स्वास्थ्य सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी।

इसमें इंडेक्स मेडिकल कॅालेज से एडिशनल डायरेक्टर डॅा.आर सी यादव, लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजयसिंह ठाकुर अरविंदों मेडिकल कॅालेज राजीव सिंह, नीरज के साथ एमजीएम मेडिकल कॅालेज एवं कोकिलाबेन अस्पताल ने स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई। रेवती रेंज पहाड़ी पर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल व अरविदों मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल द्वारा आपातकालीन सुविधाएं और एंबुलेंस के साथ डॅाक्टरों की टीम उपलब्ध थी। वीवीआईपी स्वास्थ सेवा की जिम्मेदारी एमजीएम मेडिकल कॅालेज द्वारा उपलब्ध कराई गई।