श्रीनगर। मंगलवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने तीसरा आतंकी ढेर किया। दरअसल जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों के अभियान के दौरान एक आतंकी मारा गया। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों और एक पुलिसकर्मी के आतंकवादियों की गोलीबारी में शहीद होने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर जिले के क्रीरी इलाके में मुठभेड़ में सोमवार को घायल हुए सेना के दो जवान भी शहीद हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले के बाद आतंकवादियों का पीछा किया था और उनमें से दो को मार गिराया, जिनमें उत्तर कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर सज्जाद हैदर भी शामिल है।
अधिकारियों ने कहा कि एक अन्य आतंकवादी को अभियान के दूसरे दिन मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थल पर आतंकवादियों के पास से हथियार में गोलाबारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान जारी है।