इंदौर। इंदौर में बाबा के खिलाफ हुई अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद रोजाना यह मामला एक नया मोड़ ले रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा कि बाबा धर्म की अड़ पर सारे काले काम को अंजाम देता था। और स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया है कि बाबा के आश्रम में अनैतिक गतिविधियां भी होती थी। इस के तहत कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव दस त्यागी के खिलाफ एक और नया मामला दर्ज़ हुआ।
इस मामले में बतया गया कि बाबा के आश्रम में रोजाना नई नई लड़कियां एवं महिलओं का आना जाना बना रहता था। यहाँ पर फरारी काट रहे अपराधी भी गिरफ्तारी से बचने के लिए इस आश्रम की शरण लेते थे। जब आस[ पास के निवासियों ने बाबा से इस विषय पर खर्चा की तो बाबा ने बंदूक निकल जान से मारने की धमकी दी।
कंप्यूटर बाबा ने रविवार को अतिक्रमण हटाने वाले दिन जम्बूड़ी हप्सी ग्राम के पंचायत सचिव श्री राम बारोलिया पर बंदूक निकल कर तान दी थी। और उन्हें जाति के नाम से अपशब्द भी कहे थे। इसके लिया बाबा पर मामला शासकीय काम पर बाधा डालने जान से मारने और मारपीट करने की एफआईआर भी दर्ज हुई। साथ ही गुरुवार को बाबा की जमानत दूसरी बार खारिज हो गई है। इस कारण अभी बाबा को जेल में ही रहना होगा।