शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में एक दिवसीय इन्क्युबेशन क्लब बूट केम्प का आयोजन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर 20 फ़रवरी 2024। इंदौर के शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं श्री गोविंदराम सेकसेरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के संयुक्त तत्वावधान में 19 फ़रवरी 2024 को इन्क्युबेशन क्लब के अंतर्गत एक दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया। तनय मुखर्जी सीईओ जीटा इनोवेशन लैब एवं संस्था प्राचार्य श्रीमती विजया शिन्दे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विजया शिन्दे द्वारा संस्था का परिचय देते हुए संस्था में संचालित किये जाने वाले इन्क्युबेशन सेंटर की विस्तृत जानकारी दी। बूट कैंप के मुख्य वक्ता श्री तनय मुखर्जी द्वारा Role of Startup in Innovation विषय पर उद्बोधन दिया गया। उद्यमिता के विभिन्न चरणों Discovery, Invention & Innovation की व्याख्या जीवंत उदाहरणों द्वारा की गई। द्वितीय सत्र में श्रीमती सुरभि शाह द्वारा एक सफल उद्यमी के रूप में अपनी यात्रा से छात्राओं को अवगत कराया। तृतीय सत्र में श्रीमती गर्जना राठौर द्वारा फायनेंशियल मॉडल को समझाते हुए सरकार द्वारा इन्क्युबेशन सेंटर एवं र्स्टाटअप हेतु संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं पर व्याख्यान दिया। मुदित ठाकुर फाउन्डर एवं सीईओ योगोवेटर द्वारा Business Model Canvas एवं Startup Support Ecosystem द्वारा छात्राओं को समझाया गया की किस प्रकार स्टार्टअप प्लान को बिजनेस प्लान में परिवर्तित किया जा सकता है। अंतिम सत्र में एस जी एस आय टी एस की इन्क्युबेशन सेंटर सदस्यि अनुपना मोदी द्वारा Entrepreneurship Ecosystem Catalyst विषय पर चर्चा की।