एक बार फिर ‘धरने’ की तैयारी में पहलवान, साक्षी मलिक ने सरकार के प्रति जाहिर की नाराजगी, कहा- हमें मजबूर ना करे..

Share on:

देश भर के किसान अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहें है। किसानों की मांग पर सरकार भी बात करने के लिए तैयार हो गई है। इस बीच भारतीय कुश्ती महासंध के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने वाले पहलवान फिर से धमकी दे रहें है। सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने कहा कि संजय सिंह ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू के साथ सेटिंग करके अपने आप को बहाल कर लिया है। और यह अपने जीते जी हम नही देख सकते है।

साक्षी मलिक ने वीडियो मैसेज शेयर किया है। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखाए सरकार से निवेदन है, हमे दोबारा आंदोलन के लिये मजबूर ना करेण्ष् साथ ही साक्षी ने वीडियो में कहा, सभी को मेरा नमस्कार, आप सभी को हमारे आंदोलन के बारे में तो पता ही है।  21 दिसंबर को बृजभूषण के दबदबे की बेहूदगी और तांडव को देखते हुए सरकार ने संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया था।

इतना ही नही साक्षी ने कहा कि ‘आने वाले दो-चार दिन में हम आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को एक साथ करके आगे की रणनीति तय करेंगे। साथ ही उन्होनें कहा कि मैं सरकार से अपील करती हूं कि बृजभूषण और उनके गुर्गों को हमेशा के लिए फेडरेशन से बर्खास्त किया जाए और अच्छे इंसान को लाया जाए। वरना जल्द से जल्द हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

गौरतलब है कि देश के पहलवान बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन शोषण का आरोप लगाते हुए आंदोलन शरू कर दिया था । हालांकि बाद में 21 दिसंबर को की सरकार ने संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद खेल मंत्रालय और आईओए ने एडहॉक कमेटी का गठन किया था। हालांकि खिलाडियों ने इसका स्वागत किया था।