योग दिवस पर CM डॉ यादव ने मुख्यमंत्री निवास पर किया योगाभ्यास

srashti
Published on:

देशभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भोपाल में राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सीम आवास पर योग किया। पहले यह कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था, लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम का स्थान में परिवर्तन कर दिया गया।

‘मुख्यमंत्री ने कहा कि….’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने योग को अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है। हमने योग के शिक्षकों को बाकि सभी शिक्षकों के बराबर का दर्जा देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि योग से हमें शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। योग की परिकल्पना इसलिए की गई थी ताकि हम अपना जीवन बिना किसी बीमारी के 100 साल पूरे कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 11 नए आयुर्वेदिक कॉलेज खोल रही है। इससे आयुर्वेद के क्षेत्र में प्रदेश की भूमिका बड़े पैमाने पर सामने आएगी।

‘ये पदाधिकारी रहे उपस्थित’

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में श्री अन्न संवर्धन अभियान का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय राजेश राजौरा, डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना सहित कई अन्य अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।