105 प्रतिभागियों ने महिला दिवस पर किया अपनी कला, हुनर, संस्कृति का शानदार प्रदर्शन

Ayushi
Published on:

इंदौर : भगवान ने सृजन की शक्ति और क्षमता केवल महिलाओं को ही दी है। 21वीं सदी में नारी ने स्वयं को पृथ्वी से लेकर अंतरिक्ष हर मोर्चे पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दरअसल, नारी ने घूंघट की ओट से बाहर निकलकर निःसंदेह अपनी जीवटता और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। ऐसे में फिर चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो या राजनीति अथवा प्रशासनिक जगत की कोई जिम्मेदारी, नारी ने कई अवसरों पर तो पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया है।

बीते दिन रवीन्द्र नाट्य गृह के शानदार मंच पर शहर की इतनी प्रतिभावान महिलाओं को देखकर मन प्रफुल्लित भी हो गया और गौरवांवित भी। आपको बता दे, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के महिला प्रकोष्ठ ने इस रचनात्मक प्रदर्शन के जरिए नारी शक्ति को जिस स्वरूप में प्रस्तुत किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम ही होगी।

ये विचार हैं उन अतिथियों के, जो उन्होंने कल शाम महिला प्रकोष्ठ, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रवीन्द्र नाट्य गृह के सुसज्जित मंच पर आयोजित ‘तमन्ना’ कार्यक्रम के लव यू जिंदगी सेक्शन में व्यक्त किए। दरअसल, इस अवसर पर प्रकोष्ठ की अध्यक्ष और इस आयोजन की सूत्रधार प्रतिभा मित्तल ने स्वागत उदबोधन में कहा कि यह कोई स्पर्धा नहीं है, बल्कि नारी शक्ति के मान-सम्मान और स्वाभिमान के साथ उनके हुनर, कला और संस्कृति को सशक्त मंच देने का विनम्र प्रयास मात्र है।

Must Read : आज लॉन्च होगा Redmi का ये धमाकेदार 5G फोन, जानें फीचर्स 

बारह वर्ष के लंबे अंतराल के बाद महिलाओं को लेकर इस तरह का आयोजन हुआ। जिसमें शहर के विभिन्न वर्गों, प्रशासन, पुलिस, बैंक, स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स, बैंक मैनेजर, शिक्षक, आईटी प्रोफेशनल, गृहिणियां एवं अन्य सरकारी विभागों तथा निजी क्षेत्रों में उच्च पदों पर काम करने वाली महिलाएं भी शामिल हुई। जिन्हें अपने नियमित काम की वजह से इस तरह के मंच पर आकर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर नहीं मिल पाता है।

इस रंगारंग संध्या का शुभारंभ समाजसेवी विनोद अग्रवाल (अग्रवाल ग्रुप), टीकमचंद गर्ग प्रेमचंद गोयल, पवन सिंघानिया, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, श्रेया जगताप (पुणे), उषा बंसल, कमलेश आस्था, प्रीति काकाणी, अर्पिता बिंदल के आतिथ्य में केक काटकर करतल ध्वनि के बीच हुआ। इस शानदार शाम को शहर के ख्यातनाम प्रतिष्ठानों, अग्रवाल ग्रुप, मोयरा समूह, कल्याण ग्रुप, महाराष्ट्र के ख्यातनाम डॉकिया समूह, आस्था धूपबत्ती, तारा आदि ने प्रायोजित कर प्रतिभागियों के साथ आयोजकों का भी उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित समय पर महिला प्रकोष्ठ और महिला दिवस की ऑडियो विज्युअल प्रस्तुति के साथ हुई। तमन्ना की यात्रा, तमन्ना गीत की प्रभावी प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। धैवत बैंड, एंकर सिंड्रेला और सह एंकर हुसैना ने अपने अंदाज में इस कार्यक्रम की कड़ियों को जोड़ा। इसके बाद वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल द्वारा महिला प्रकोष्ठ की स्थापना से लेकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में दिए गए सहयोग की आडियो विज्युअल फिल्म भी दिखाई गई।

शहर के प्रमुख समाजसेवी विनोदजी अग्रवाल के व्यक्तित्व पर केन्द्रित फिल्म भी दर्शकों को पंसद आई। इसके बाद सुगंधा नारी शिखर सम्मान के लिए अतिथियों ने मंच पर आकर शहर की सात प्रमुख महिलाओं को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। इनमें कृष्णकांता अग्रवाल को लाइफ टाइम एचिवमेंट, संध्या मीरचंदानी को की कांट्रीब्यूटर, सबीन फातिमा अनवरी को प्राइम पार्टीसिपेंट, लक्ष्मी गुप्ता को द अनबिटेबल, वंदनासिंह एवं शचि नीमा को सुपर सरवाइवर तथा अमिता अग्रवाल को सुगंधा नारी शिखर सम्मान से करतल ध्वनि के बीच अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में सबसे पहले राउंड में नन्ही परियों ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। मिरर एक्ट में डांस ट्रूप की प्रभावी प्रस्तुति के बाद आरती माहेश्वरी ने जुम्बा पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अगले चरण में हार्ट सूत्र में उन महिलाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया, जिन्होंने अपनी जीवटता से कैंसर जैसी असाध्य बीमारियों पर विजयश्री हांसिल की।

Must Read : Alia Bhatt से दोगुनी है Ranbir Kapoor की Net Worth! जानें

एक डांस के बाद परंपरा राउंड में दुल्हनों के श्रृंगार में सजधजकर आई महिलाओं ने भी दर्शकों का दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ी। धैवत बैंड की प्रस्तुति भी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। ग्रेसियस ब्यूटी राउंड, क्वीन ऑफ हार्ट राउंड और नारी इन साड़ी राउंड में भी दर्शक पूरी तरह बंधे रहे। कोरियोग्राफर बलवीर एवं मयूर दा के निर्देशन में इस आयोजन की पिछले सात दिनों से रिहर्सल चल रही थी।

सबसे अंत में सभी 105 प्रतिभागी जब एक साथ मंच पर आईं तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका सम्मान किया। श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए। कुल मिलाकर इस सुहानी शाम के सातों राउंड दर्शकों तक मातृशक्ति के बारे में अपना संदेश पहुंचाने में कामयाब रहे। अंत में प्रतिभा मित्तल ने सभी मेहमानों और प्रतिभागियों के साथ इस आयोजन में सहयोगी बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

संलग्न चित्र –

महिला प्रकोष्ठ अग्रवाल समाज के तत्वावधान में महिला दिवस के उपलक्ष्य में रवीन्द्र नाट्य गृह के सुसज्जित मंच पर आयोजित तमन्ना एवं लव यू जिंदगी कार्यक्रम का कुछ झलकियां- 1. सुगंधा शिखर अवार्ड से महिलाओं को सम्मानित करते अतिथि। 2. दूसरे चित्र में कार्यक्रम के विभिन्न राउंडस में अपनी प्रस्तुतियां देते प्रतिभागी।