सावन के तीसरे सोमवार इन मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, देखें तस्वीरें

Ayushi
Published on:

आज सावन का तीसरा सोमवार है। जैसा की आप सभी जानते है सावन में सोमवार का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है। इस दिन भक्त भोले बाबा की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में आज भोलेनाथ के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़ गई। बताया जा रहा है कि आज सुबह से मंदिरों और विशेष रूप से शिवालयों में भीड़ है। कहीं-कहीं तो कोरोना नियमों की अनदेखी भी हो रही है।

Image

आपको बता दे, आज उज्जैन महाकाल में सावन के तीसरे सोमवार पर विशेष पूजा की गई। वहीं काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने और जल चढ़ाने वालों की लंबी कतार देखी गई।

Image

इसके अलावा दिल्ली के गौरी शंकर में मंदिर में भी सुबह से भीड़ है। आज के दिन लोगों से लगातार ये अपील की जा रही है कि वे शारीरिक दूरी और मास्क लगाने वाले जरूरी नियमों का पालन अवश्य करें।

Image

सावन पूर्णिमा के साथ होगी पवित्र माह की समाप्ति –

जानकारी के मुताबिक, सावन पूर्णिमा के साथ सावन माह की समाप्ति होगी। ऐसे में इस दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। वहीं इस बार सावन माह की पूर्णिमा तिथि 22 अगस्त दिन रविवार को है। ऐसे में इस वर्ष रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। बता दे, सावन की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त दिन शनिवार को शाम 7 बजे से प्रारंभ हो रही है। इसका समापन 22 अगस्त दिन रविवार को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर होगा। उदयातिथि 22 अगस्त को है, यानि रक्षाबंधन का त्योहार 22 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा।

https://twitter.com/i/status/1424523855444414467