लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने तरीखों का ऐलान कर दिया है । आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी । मुख्य आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में कुल सात चरणो में मतदान कराएं जाएंगे। पहले चरण 19 अप्रैल ,दूसरे चरण 26 अप्रैल, 7 मई, चौथे चरण, 13 मई को, पांचवें चरण 20 मई को, छठे चरण 25 मई को और सातवें चरण की 1 जून को वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. चुनाव से जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया.
राजीव कुमार ने ईवीएम पर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैने कुछ लाइने खुद लिखी है। इस बार विपक्ष पर करारा जवाब दिया ।हालांकि इससे पहले राजनीतिक हेटस्पीच पर भी शायरी सुनाई और कहा कि राजनीतिक दलों को ऐसे बयानों से बचना चाहिए । इस दौरान उन्होनें रहीम का भी एक शेर सुनाया था।
अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो.