इंदौर : ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज के द्वारा भारत का युवा श्रीराम पथ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें रमेश मेंदोला, विधायक, केशव जी दुबौलिया क्षेत्रीय संगठक, स्वदेशी जागरण मंच एवं टीनू जैन आईटी सेल बीजेपी मुख्य अतिथि के रूप में रहे। कॉलेज के प्रबंधक अक्षांशु तिवारी द्वारा युवाओं को राम के आचरण को जीवन में लाने का आह्वान किया गया।
डॉ विशाल पुरोहित कॉलेज प्राचार्य द्वारा युवा दिवस को लेकर विद्यार्थियों को तीन संकल्प दिलाए गए , 1) स्वदेशी उत्पाद अपनाना 2) भगवान श्रीराम एवं स्वामी विवेकानंद के मार्ग पर चलकर विकसित भारत बनाना 3) 14 जनवरी से 22 जनवरी दीपावली पर्व के रूप में समाज उत्सव मनाना। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच मालवा प्रांत सम्पर्क प्रमुख सुरेश चोपड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गांधीनगर स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से हुई जहाँ पर युवाओं ने अपने हाथो में भगवा ध्वज लेकर भगवान राम के नारों के साथ क़दमताल कर राम के पथ पर चलने का प्रण लिया। जगह जगह पर क्षेत्र की जनता द्वारा इस विशाल आयोजन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो. प्रणिता जैन द्वारा किया गया तथा संस्था के डायरेक्टर अक्षय तिवारी द्वारा आभार प्रकट किया , इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में ऑक्सफ़ोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज की पूरी टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।