नो कार डे पर सांसद लालवानी ने किया इलेक्ट्रिक स्कूटी का उपयोग, कही ये बड़ी बात

bhawna_ghamasan
Published on:

सांसद शंकर लालवानी संसद के विशेष सत्र में भाग लेने के बाद शुक्रवार शाम दिल्ली से इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट से कार्यालय तक आने के लिए लालवानी ने इलेक्ट्रिक स्कूटी का उपयोग किया।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में आज कारों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है इसलिए वे इलेक्ट्रिक स्कूटी से कार्यालय जा रहे हैं। सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर एयर क्वालिटी इंडेक्स में नंबर वन है और शहर की आबोहवा स्वच्छ रहे इसके लिए यह एक बेहतरीन प्रयास से और हमें लगातार ऐसी कोशिशें करते रहना होगी।

सांसद शंकर लालवानी इससे पहले भी ‘रेड लाइट ऑन, इंजन ऑफ’ जैसे कई प्रयास कर चुके हैं। साथ ही, शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहतर करने के लिए रेस्टोरेंट, फैक्ट्री व प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण बैठकें भी की है।