Sawan 2023 : हर-हर महादेव, घर-घर महादेव की तर्ज पर आज फिर होगा ‘शिव अभिषेक’, पं.प्रदीप मिश्रा Live करवाएंगे पूजन

Shivani Rathore
Updated on:

Sawan 2023 : शिव जी के भक्तों के लिए सावन मास बहुत ही खास समय माना जाता है। ऐसे में सावन में आने वाली शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आज इंदौर समेत प्रदेशभर में जगह-जगह शिव भगवान की पूजा-अर्जना की जाएगी। साथ ही घर-घर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी किया जाएगा। जी हां, आपके बता दे कि हर साल की तरह इस बार भी सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा टीवी के माध्यम से Live प्रसारण करके शाम को अत्यंत शुभ मुहूर्त में शिव अभिषेक करवाएंगे, जिससे आपके जीवन में काफी फायदे होंगे। घर में सुख शांति के साथ वैभव बना रहेगा।

पंडित प्रदीप मिश्रा बताते है कि माता पार्वती और मां गंगा दोनों ही भगवान शिव के चरण छू रही है। जिससे इस साल सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है। साथ ही सामूहिक रूप से पूजा करने से तत्काल फल मिलता है। उन्होंने कहा कि, कोविड के दौरान आस्था के साथ भव्य आयोजन किया गया था, देश ही नहीं विश्व में भी श्रद्धालुओं के द्वारा करोड़ों पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर पूजन किया गया था। इस बार और अधिक उत्साह दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा सावन के महीने में हर साल हर-हर महादेव, घर-घर महादेव की तर्ज पर पूर्ण विधि-विधान के साथ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण करवा कर पूजन-अर्चन करवाते है। जिसकी गूंज देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक रहती है। पार्थिव शिवलिंग के साथ साथ जलाभिषेक भी करवाया जाता है। ठीक उसी तरह इस साल भी शिक्त भगत उत्साह के साथ पार्थिक शिवलिंगों का निर्माण करेंगे।