इंदौर : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर 18 जून से मेंटेनेंस का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है, बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार हुआ है, वहीं उपभोक्ता शिकायतों में भी व्यापक कमी आई है। दस दिनो में कंपनी स्तर पर आपूर्ति संबंधी शिकायतों के संख्या 4 हजार से घटकर 3 हजार रह गई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश पर मेंटेनेंस के लिए व्यापक कार्यक्रम बनाकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। कंपनी क्षेत्र के इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण, धार, देवास, उज्जैन, खरगोन, रतलाम समेत सभी 15 वृत्तों में प्रतिदिन 33 केवी, 11 केवी, निम्न दाब लाइन, ट्रांसफार्मर, ग्रिड आदि का मेंटेनेंस किया जा रहा है। दस दिनों में लगभग 1400 फीडरों का मेंटेनेंस किया गया है। वहीं 44 ग्रिड, 500 ट्रांसफार्मरों, 5 हजार स्थानों पर एलटी लाइनों पर कार्य किया गया है।
प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि मेंटेनेंस के कार्य के नोडल अधिकारी मुख्य अभियंता श्री एसएल करवाड़िया को बनाया गया है, वे प्रतिदिन अधीक्षण यंत्रियों से संपर्क में रहे एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए गए। प्रबंध निदेशक ने बताया कि 18 जून 24 घंटे के दौरान सभी 15 जिलों में आपूर्ति संबंधी शिकायतें 4000 दर्ज की गई थी, जबकि 28 जून को इनकी संख्या 3000 रही। इस तरह मेंटेनेंस कार्य के बाद पच्चीस फीसदी शिकायतें घटी है। पिछले चौबीस घंटों में साढ़े पांच करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई, यह गत वर्ष समान दिवस की तुलना में दस फीसदी ज्यादा है। जून के 27 दिनों में इस वर्ष कुल 168 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई है, यह गत वर्ष जून के 27 दिनों में 143 करोड़ यूनिट थी।
कहां कितने फीडरों पर 10 दिन में कार्य
इंदौर शहर -170
इंदौर ग्रामीण -350
उज्जैन -170
धार -180
देवास -120
रतलाम -125