आयुक्त के निर्देश पर शहर में चला सी एंड डी वेस्ट एवं ग्रीन वेस्ट हटाने का अभियान

Shivani Rathore
Published on:

38 जेसीबी 60 डंपर 25 ट्रैक्टर ट्राली से कुल 142 डम्पर ओर 46 ट्राली सीएनडी वेस्ट और ग्रीन वेस्ट उठाया 

आयुक्त द्वारा प्रत्येक रविवार को ग्रीन वेस्ट,सीएनडी वेस्ट हटाने के लिए आभियान चलाने के दिए है निर्देश 

इंदौर दिनांक 5 मई 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही सड़क किनारे एवं खुले स्थानों पर पड़े सी एंड डी वेस्ट तथा ग्रीन वेस्ट को हटाने हेतु प्रति रविवार को अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा समस्त झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी, उधान अधिकारी , स्वास्थ अधिकारी ,सीएसआई, भवन निरीक्षक एवं उद्यान दरोगा को अपने-अपने झोन क्षेत्र में प्रति रविवार को अभियान चलाकर सी एंड डी वेस्ट ग्रीन वेस्ट हटाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा अभियान हेतु वर्कशॉप प्रभारी श्री मनीष पांडे को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए थे। आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें सुखदेव नगर ,मालवा मिल चौराहा, परदेसी पुरा, सुदामा नगर, चंदन नगर, कॉलोनी नगर, अंबिकापुरी, साकेत नगर, त्रिवेणी नगर, बजरंग नगर, महादेव नगर, आनंद बाजार, न्यू सियागंज क्षेत्र छोटी ग्वालटोली जूनी इंदौर चंद्रभागा पुल भंवरकुवा नौलखा लाभरिया भैरू बियाबानी मालवा मिल मुक्तिधाम, न्यू सियागंज पत्थर गोदाम रोड, स्कीम न. 140 बापट चौराहा बापट चौराहा चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा सांवेर रोड यशवंत निवास रोड, छोटा बागड़दा मेन रोड, के पास सहित शहर के विभिन्न क्षेत्र में 38 जेसीबी 60 डंपर 25 ट्रैक्टर ट्राली से कुल 142 डम्पर ओर 46 ट्राली सीएनवेस्ट एवन ग्रीन वेस्ट उठाया गया।

आयुक्त श्री वर्मा के निर्देश अनुसार यह अभियान प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।