मंत्री श्री सिलावट की पहल पर ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात, राजस्व संबंधी कार्यों के लिये नहीं आना होगा इंदौर

Shivani Rathore
Published on:

राजस्व मंत्री श्री वर्मा और जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट करेंगे खुडेल तहसील कार्यालय का शुक्रवार को शुभारंभ

इंदौर 22 फरवरी, 2024। इंदौर जिले के खुडेल तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। खुडेल में अब नया तहसील कार्यालय प्रारंभ हो जायेगा। इस नवीन तहसील कार्यालय के भवन का शुभारंभ 23 फरवरी को सुबह 10 बजे प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट करेंगे। खुडेल में तहसील कार्यालय बन जाने से ग्रामीणों को अब अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिये इंदौर नहीं आना पड़ेगा।

यह तहसील कार्यालय भवन 6 करोड़ 40 लाख रूपये की लागात से बनाया गया है। सर्वसुविधायुक्त इस भवन में 40 कमरे है। नवनिर्मित भवन के चारों ओर तथा मुख्य मार्ग से भवन तक सीसी रोड बनाया गया है। नवनिर्मित भवन का निर्माण 2 वर्ष की समय-सीमा में पूर्ण किया गया है। संकुल तहसील कार्यालय में 49 गांव सम्मिलित है। इन गांवों के 60 हजार से ज्यादा किसानों/रहवासियों को लाभ होगा। इस कार्यालय के प्रारंभ होने से खुडेल क्षेत्र के 49 गांवों के हजारों लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिये 40 से 50 किलोमीटर दूर कलेक्टर कार्यालय इन्दौर नहीं आना होगा। इंदौर आने में 2 से 3 घण्टे का समय लगता था। नवनिर्मित भवन तहसील कार्यालय खुडैल के मुख्य मार्ग पर होने पर विधानसभा क्षेत्र सांवेर के सबसे अन्तिम छोर के ग्राम नाहर झाबुआ-शिवनी की दूरी में 20 किलोमीटर की बचत एवं समय-श्रम और धन की बचत होगा। नवनिर्मित तहसील भवन में एक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं एक तहसीलदार एक नायब तहसीलदार, 2 आरआई सहित 15 पटवारी कार्यरत रहेगे।