नौतपा के पांचवे दिन भी आसमान से बरस रहीं आग, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया लू का रेड अलर्ट

srashti
Published on:

आज नौतपा का पांचवा दिन हैं। तापमान में दिनों दिन वृद्धि दर्ज की जा रहीं हैं। सूरज मानों आसमान से आग के गोले बरसा रहा हो। सूरज की इस तपिश से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। नौतपा के चौथे दिन यानी 28 मई को अधिकतम तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। वही आज नौतपा के पांचवे दिन का पारा भी बढ़ने की संभावना हैं। नौतपा के दौरान दिन के ही तापमान में नहीं अपितु रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई हैं।

‘प्रदेश के जिलों का तापमान’

ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़ में पिछले 4 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। बुधवार को भी ऐसी ही गर्मी जारी रहेगी। IMD भोपाल ने ग्वालियर, निवाड़ी समेत 18 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 जिलों में लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट है।

‘इन जिलों में पारा 40 डिग्री के पार होने की संभावना’

आज नौतपा का पांचवा दिन है। अधिकांश जिलों में कल 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है, वही आज भोपाल, दतिया, ग्वालियर, बैतूल, इंदौर, निवाड़ी, उज्जैन, मुरैना, शाहजहांपुर, टीकमगढ़, रतलाम, नर्मदापुरम, धार, शिवपुरी, खरगोन, दमोह, सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, रायसेन, खंडवा, सागर, गुना, मुरैना, नौगांव, भिंड, रीवा, सतना, उमरिया, सीधी, सतना, सागर, खजुराहो, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला आदि जिलों में अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किए जाने की संभावना हैं।

मंगलवार को निवाड़ी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। जहां अधिकतम तापमान 48.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।

लू का अलर्ट

IMD भोपाल ने ग्वालियर, निवाड़ी समेत 18 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 जिलों में लू का ऑरेंज और येलो अलर्ट है।

लू का रेड अलर्ट

शाजापुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, सीहोर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर और दमोह। यहां तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच रह सकता है।

लू का ऑरेंज अलर्ट

खरगोन, खंडवा उज्जैन, रायसेन, विदिशा, जबलपुर, उमरिया, मंडला, आगर-मालवा, पन्ना, कटनी।

लू का यलो अलर्ट

भोपाल, सतना, रीवा, रतलाम, बड़वानी,सीधी और शहडोल, बुरहानपुर, मऊगंज, मैहर।