Indore News : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गृह मंत्री द्वारा इंडेक्स चेयरमैन भदौरिया का सम्मान

Share on:

इंदौर (Indore News) : स्वतंत्रता दिवस हम सभी भारतवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। आज़ादी के इस शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए देश भर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मैरियट होटल इंदौर में आयोजित हुए प्रोग्राम ‘जज्बे को सलाम’ में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दवारा शहर की कई सेवाभावी हस्तियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में कोरोना काल में अपने अस्पताल के माध्यम समर्पित भाव से सेवा करने के लिए सर्वप्रथम इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया को सम्मानित किया गया। नरोत्तम मिश्रा जी ने इंडेक्स अस्पताल और श्री भदौरिया द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा के लिए सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और शहर की कई सम्मानित हस्तियां मौजूद थी।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुए कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने श्री सुरेश सिंह भदौरिया को सम्मानित करते हुए कहा कि “इंडेक्स अस्पताल के द्वारा पूरे कोरोना काल में न सिर्फ बेहतर ट्रीटमेंट दिया गया बल्कि मानवता के लिए पूर्ण समर्पित होकर कार्य किया गया। श्री भदौरिया कोरोना के इस मुश्किल वक्त में हमेशा सेवा को तत्पर रहे। निश्चित रूप से इंडेक्स मेडिकल ग्रुप के चेयरमैन श्री भदौरिया और उनका पूरा मेडिकल स्टाफ सम्मान का हकदार है।”

इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन श्री सुरेश सिंह भदौरिया ने कहा कि “यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि इंडेक्स अस्पताल के हर एक कोरोना वॉरियर्स का सम्मान है। मैं सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और सभी सपोर्टिंग स्टाफ का आभारी हूँ क्योंकि उन्होंने इस मुश्किल समय में समर्पित होकर दिन-रात मानवता की सेवा की है।” कार्यक्रम में इंडेक्स ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदौरिया एवं अन्य डॉक्टर्स भी मौजूद थे उन्होंने इस सम्मान पर हर्ष और आभार व्यक्त किया।

उन्होंने आगे कहा कि “इस वर्ष हमारा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है। साथ ही देश-दुनिया के हर एक स्वास्थ्यकर्मी को भी सलाम कि उन्होंने इस महामारी में जनहित के लिए तत्परता से काम किया।”