सकल तैलिक साहू राठौर महा संगठन मध्यप्रदेश की मांग पर छत्तीसगढ़ की तर्ज पर, तेल घानी बोर्ड का हुआ गठन

Suruchi
Published on:

सकल तैलिक वर्ग के कौशल विकास उद्यमिता संवर्धन रोजगार स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने हेतु एवं उधम व व्यवसाय के ऋण की व्यवस्था एवं गतिविधियों के प्रोत्साहन हेतु तेलगानी बोर्ड का गठन की अधिसूचना आज  मनु श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास एवं रोजगार मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी कर दी गई है उक्त आशय की जानकारी रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी ने दी।उल्लेखनीय है कि दो अप्रैल को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित सामाजिक महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 7 दिन में तेल घानी बोर्ड बनाए जाने की घोषणा की थी।

उक्त अवसर पर अन्य अतिथियों के साथ छत्तीसगढ़ तेलगानी बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष संदीप साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष  टहल साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। उक्त तेल घानी बोर्ड को राज्य शासन से मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त होगी तथा विभाग के अधीन अधीन स्वतंत्र रूप से कार्य करने और गतिविधियों को प्रोत्साहन हेतु नियम बनाने नियम एवं विनियम बनाने की शक्ति भी प्राप्त होगी  जबलपुर के रवि किरण साहू ने एक वर्ष में तैलिक साहू समाज के 52 जिलों में हेलीकाप्टर और रथ यात्रा के माध्यम से सामाजिक जन जागरण यात्रा प्रारंभ की थी ।

यात्रा का विराम राजनीतिक अधिकारों के शंखनाद के रूप में सभी सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर सामाजिक महाकुंभ का आयोजन किया था। मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष  ताराचंद साहू मध्यप्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष भगवानदास साहू .भा. वैश्य महासभा नई दिल्ली के.रमेश साहू विदिशा भा तैलिक साहू राठौर महासभा.के नरेंद्र साहू सत्येंद्र राठौर. म प्र प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के शंभू दयाल राठौर सीहोर, उभरता राठौर मिशन मध्य प्रदेश के आर एन राठौर उज्जैन, पदम वंशीय मारवाड़ी राठौर पंचायत ट्रस्ट के राजकुमार राठौर इंदौर ,तथा राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के  रवि करण साहू मराठी तेली साहू समाज भोपाल के प्रवीण केवटे तथा अखिल भारतीय राठौर साहू तेली महासभा के राष्ट्रीय संयोजक नीरज राठौर ने सामाजिक महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली थी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष अपनी 13 सूत्री मांगे प्रस्तुत की है जिनमें राजनीतिक भागीदारी एवं आनुपातिक प्रतिनिधित्व के साथ-साथ तेल घानी बोर्ड बनाए जाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई । प्रदेश में हर्ष सामाजिक संगठनों और समाज हित में कार्य करने वाले लोगों ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।