कांग्रेस उम्मीदवारों के पीछे हटने के दावे पर खड़गे बोले- यह गलत है कि हम पीछे हट रहे, एक ही सीट पर दस लोगों की सूची भी है

Meghraj
Published on:

बीतें कल कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूचि जारी कर दी है। जिसके चलते कई सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम साफ़ हो गई है। यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं। इस वक़्त देश में ज्यादातर कांग्रेस नेता अपनी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहें है।

‘यह गलत है कि हम पीछे हट रहे’

इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह गलत है कि हम पीछे हट रहे हैं। मैं 83 साल का हूं, आप 65 साल में रिटायर होते हैं, मैं तो 83 साल का हो गया। बीतें कल मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही थी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कार्यकर्ता उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो वह ऐसा कर सकते हैं।

‘कार्यकर्ता कहे तो मैं जरूर लड़ूंगा’

नाम वापस ले रहें दावों को ख़ारिज करते हुए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की अगर हमारी पार्टी के कार्यकर्ता कहते हैं कि मुझे लड़ना चाहिए तो मैं जरूर लड़ूंगा। हमारे पास एक ही सीट मांगने वाले दस लोगों की सूची भी है। आपको बता दें कि खड़गे 2009 और 2014 में कर्नाटक के कलबुर्गी से सांसद बने थे और 2019 में उन्हें वहां हार का सामना करना पड़ा था।