आयुक्त के आह्वान पर पहली बार कर्मचारी ने सफाई अभियान में किया श्रमदान

Ayushi
Published on:
Pratibha Pal

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि, निगम द्वारा शहर सफाई अभियान में ‘‘सफाई पखवाडे‘‘ के तहत निगम के समस्त अधिकारी एवं पुरुष तथा महिला कर्मचारियों द्वारा आज सुबह 2 घंटे उनके उनके सुभाष एवं कार्य क्षेत्रान्तर्गत निगम के सफाई अभियान के अंतर्गत शहर की सफाई में अपना श्रमदान किया गया।

नगर निगम के लगभग 9000 सफाई मित्र के साथ-साथ लगभग 4500 निगम मुख्यालय एवं जोनल कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों तथा लगभग 600 एनजीओ के प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के आसपास निगम के सफाई अभियान में अपना श्रमदान किया गया। निगमायुक्त पाल के आह्वान पर पहली बार नगर निगम के मुख्यालय के एवं जोनल कार्यालय के अधिकारी एवं पुरुष तथा महिला कर्मचारियों द्वारा अपने अपने निवास एवं कार्य क्षेत्र में निगम के सफाई अभियान में हिस्सा लिया गया है।

आयुक्त पाल द्वारा सफाई पखवाड़े व सफाई अभियान के तहत मऊ नाका चौराहा रणजीत हनुमान रोड फूटी कोठी चौराहा, चंदन नगर चौराहा गंगवाल बस स्टैंड रोड राजमोहल्ला बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर, सुखदेव नगर, सुखदेव नगर एक्सटेंशन एयरपोर्ट रोड 60 फीट रोड शिक्षक नगर, किला मैदान रोड, 15वीं बटालियन रोड, वृंदावन कॉलोनी मरी माता चौराहा रामबाग चौराहा एमजी रोड एवं शहर के अन्य क्षेत्रों में सफाई पखवाड़े व सफाई अभियान के तहत निगम के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा किए गए सफाई कार्यों का अवलोकन किया गया।

निगम के समस्त अधिकारियों द्वारा सफाई पखवाड़े के तहत रोड की सफाई, लीटर किपिंग, लीटर बिन की सफाई, घास सफाई इत्यादि की सफाई की गई । उक्त कार्य में एनजीओ प्रतिनिधियें द्वारा भी शहर में विभिन्न स्थानों व उनके कार्य क्षेत्र में सफाई मंे श्रमदान किया गया ।