Indore News: कोरोना की रिपोर्ट के आधार पर सरकार परिजनों को मुआवजा दे – संजय शुक्ला

Mohit
Published on:

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण काल के दौरान मरने वाले लोगों के परिजनों को मृत व्यक्ति की रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा दे । यदि इस योजना का लाभ देने में सरकार के द्वारा भेदभाव करने की कोशिश की गई तो उच्च न्यायालय में याचिका लगाई जाएगी।

शुक्ला ने कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह घोषणा की गई थी कि कोरोना के संक्रमण काल के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार जनों को ₹100000 का मुआवजा प्रदेश सरकार की ओर से दिया जाएगा । अभी तक इस योजना का लाभ लोगों को देने के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। शुक्ला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मांग की है कि इस योजना की नियमावली जल्द घोषित कर आवेदन का प्रारूप जारी किया जाए । ताकि मृत व्यक्तियों के परिजन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकें।

शुक्ला ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहली रिपोर्ट कोरोनावायरस की पॉजिटिव थी और बाद में रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी। ऐसे लोगों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई है । किसी को अटैक आने के कारण तो किसी को किडनी फेल हो जाने के कारण तो किसी की किसी अन्य कारण से मौत हुई है। ऐसे सभी मौत के मामलों में उनके परिवार के सदस्यों को इस योजना का लाभ दिया जाना चाहिए । यदि सरकार की ओर से कम से कम लोगों को लाभ देने के लिए इस योजना के नियमों में भेदभाव पूर्ण शर्ते लगाई गई तो इन मृत व्यक्तियों के परिवार जनों को योजना का लाभ दिलाने के लिए हम उच्च न्यायालय में याचिका लगाएंगे।