इंदौर : भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण महोत्सव वर्ष के अंतर्गत दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद द्वारा वृहद वृक्षारोपण एवम साधारण सभा का आयोजन गोमट गिरी पर किया गया। आयोजन में विशेष अतिथि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गोमट गिरी पर वृक्षारोपण के आयोजन की सराहना की उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महावीर जैन ने बताया की प्रारंभ में मंगलाचरण नीता राजेश जैन ने किया।
मुख्य अतिथि मालिनी गौड़, संदीप सुनीता जैन (मोयरा), शरद – रेखा जैन ,आर के जैन रानेका, महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बड़जात्या , पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद , पार्षद शिखा संदीप दुबे , टीनू जैन , नवीन गोधा ,सामाजिक संसद अध्यक्ष नरेंद्र वेद ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया।
अतिथि स्वागत डी के जैन , नकुल पाटोदी , पिंकेश टोंग्या, चिंतन जैन , गौरव पाटोदी , अनामिका बाकलीवाल ने किया। सामाजिक संसद के आगामी आयोजनों की जानकारी नकुल पाटोदी ने रखी। महामंत्री डी के जैन ने सामाजिक संसद के पांच वर्षो के कार्यकाल में किए गए कार्यों को सदन में रखा। इस अवसर पर सभी संसद सदस्यों व प्रतिनिधियों ने श्री वेद के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुरेंद्र बाकलीवाल , प्रदीप बड़जात्या ,अखिलेश शाह , अंशिका गंगवाल , साधना दगड़े , संगीता बाकलीवाल , निर्मल सेठी , संजय जैन , पदमचंद मोदी, रवि जैन , डॉ संजय जैन , संजय बाकलीवाल नीरज जैन , वीरेंद्र बड़जात्या , दीपक पाटनी, कैलाश अजमेरा मामा ,विजय कासलीवाल , जितू पंड्या , सुरेंद्र पाटोदी , पवन बाकलीवाल , सुयश बाकलीवाल , संयम जैन ,स्वप्निल जैन , मनीष जैन मेडिकल , रितेश टोंग्या , जुंबिश अजमेरा , चंद्रेश जैन ,टोनी गंगवाल , पिंकी पाटोदी , निशा गोधा , कपिल सेठी , विशाल काला , अनीश सोनी ,गौतम काला ,दीपेश पहाड़िया ,हनी जैन, हर्षित जैन ,पंकज जैन, मयंक सेठी ,राहुल जैन, राहुल झांझरी , रजत काला ,रितेश डोंगिया, दीपेश पहाड़िया, शरद छाया जैन, सचिन जैन वैभव कासलीवाल ,अतिशय जैन चिराग जैन ,रोमिल काला, सावन जैन , रिदम जैन , भव्य जैन , अनिल जैन , हनी जैन ,वीरेंद्र काला , अभिषेक जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर मनोज बाकलीवाल को मुनि आहार विहार समिति का संयोजक नियुक्त किया गया।
विदेशी सैलानियों ने भी किया वृक्षारोपण
गोमट गिरी पर आने वाले सैलानियों में आज विदेशी सैलानी भी पहुंचे जहा उन्होंने भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए वृक्षारोपण किया । साथ ही प्रजापति ब्रह्मकमारी की बहनों ने भी वृक्षारोपण किया। आयोजन का संयोजन युवा प्रकोष्ठ ने किया। सभा का संचालन मनीष अजमेरा किया। आभार दीपक पाटनी ने माना।