इफ्तार पार्टी में Shehnaaz Gill को देखते ही Rashami Desai ने फेर लिया मुंह, लोग बोले- ‘उसे पता है…

Simran Vaidya
Published on:

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी (Baba Siddique Iftar party) में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक के सितारों ने शिरकत की। इस इफ्तार पार्टी में जहां सलमान खान (Salman Khan) ने आकर पार्टी में चार चांद लगा दिए, तो वहीं शहनाज गिल भी अप्सरा के जैसे सजकर इस पार्टी में पहुंचीं। लेकिन शहनाज के पहुंचते ही रश्मि देसाई ने कुछ ऐसा कर दिया कि उनका ये वीडियो क्षणभर में वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होते ही रश्मि देसाई पूरी तरह लाइमलाइट में आ गई। जिसके पीछे का मुख्य कारण रश्मि के द्धारा शहनाज को बुरी तरह से नजरअंदाज करना कहा जा रहा है।

Shehnaaz Gill को देख रशमी देसाई ने घुमा लिया चेहरा, लोग बोले- 'उसे पता है अब सारा फुटेज सना ले जाएगी'

Also Read – Innova और Ertiga को धूल चटाने मार्केट में जल्द पेश होगी Mahindra Bolero 2023 SUV, 7 सीट सेगमेंट के साथ तहलका मचाने को है तैयार

लोगों को रास नहीं आया रश्मि का ये अंदाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

 

बाबा सिद्दीकी द्धारा रखी गई इफ्तार पार्टी में शहनाज गिल जैसे ही शिरकत करने पहुंची तो उन्होंने वहां मौजूद सभी से हाय हैलो किया। वहीं इस वीडियो में शहनाज के सामने रश्मि देसाई (Rashami Desai) भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो क्लिप में नजर आया कि जैसे ही शहनाज ने प्रवेश किया वैसे ही रश्मि देसाई उन्हें देखकर वहां से तुरंत चलती बनी।

रश्मि देसाई को लेकर यूजर्स कर रहे तरह तरह के कमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @varindertchawla

शहनाज गिल और रशमी देसाई के मध्य आपने बिग बॉस 13 के हाउस में काफी दोस्ती और तकरार देखी होगी। लेकिन, अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें रशमी शहनाज को इग्नोर करती दिख रही हैं। जी हां, आपने सही सुना। एक समय था जब ये दोनों एक्ट्रेस रशमी और शहनाज की अच्छी खासी दोस्त हुआ करती थीं, परंतु अब ये वायरल वीडियो कुछ और ही बयां कर रहा है। शहनाज और रश्मि देसाई के इस वायरल वीडियो में निरंतर फैंस रश्मि देसाई पर कमेंट कर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘रश्मि का चेहरा तो देखो।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘रश्मि कैसे गायब हो गई।’

इस फिल्म से शहनाज करने जा रही हैं डेब्यू

वाइब तेरी मेरी मिलदी आ' ऋतिक रोशन की दीवानी हुईं शहनाज, सलमान संग डेब्यू के  बाद अब 'ग्रीक गॉड' संग शेयर करेंगी स्क्रीन! after salman khan is shehnaaz  gill work ...

 

वहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल रॉबिनहुड उर्फ सबके भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) मूवी से डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में शहनाज की छोटी सी झलक तो नजर आई थीं। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, और बहुत ही बेसब्री के साथ फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 21 अप्रैल को थिएटर में देखने को मिलेगी। इस फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान धमाकेदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका निभा रही हैं।