शनिवार को पीएम मोदी केवडिय़ा में एकता दिवस समारोह में लेंगे भाग, जाने पूरी खबर

Akanksha
Published on:
PM modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एकता समारोह में 31अक्टूबर को गुजरात के केवडिय़ा में शामिल होंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे, और लोगों को एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे। साथ ही, मौके पर आयोजित एकता दिवस परेड में भी प्रधानमंत्री शामिल होंगे।

बता दे कि,एकता दिवस परेड में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस, केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवान शामिल होंगे। साथ ही सीआरपीएफ की महिला अधिकारियों द्वारा राइफल ड्रिल का प्रदर्शन भी किया जाएगा। वही, केवडिय़ा की आदिवासी विरासत को भी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए भारतीय वायु सेना के विमान फ्लाई-पास्ट करेंगे।

साथ ही, केवडिय़ा के समेकित विकास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 30 और 31 अक्टूबर 2020 को कई सारी विकास योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
जिसके तहत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए एकता क्रूज सेवा, एकता मॉल और बच्चों के लिए पोषक पार्क का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा यूनिटी ग्लो गार्डन में नरेन्द्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की वेबसाइट को भी लॉन्च करेंगे, जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सभी आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध होगी। साथ ही वह केवडिया ऐप को भी लॉन्च करेंगे।