इंदौर के स्वच्छ सर्वेक्षण में चौका लगाने पर, सचिव संजय दुबे ने अस्पताल से संदेश दिया

Akanksha
Published on:

इंदौर। प्रदेश के इंदौर शहर ने लगातार चौथी बार स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 का ख़िताब हासिल किया है। जिसके चलते स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तत्कालीन मुख्य सचिव संजय दुबे ने अस्पताल से संदेश दिया। संजय दुबे ने कहा कि,” स्वच्छ मध्यप्रदेश का हमारा मिशन हर साल सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते हुए स्वच्छता को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को नए आयाम दे रहा है, और यह सफलतम परिणाम हमारे इन्हीं प्रयासों के साक्षी है।”

उन्होंने प्रध्य्प्रदेश के सभी सफाईकर्मियों को शुभकामनाये देते हुए कहा कि,” मैं स्वच्छ मध्य प्रदेश के समस्त सफाई मित्रों, अधिकारियों, प्रशासन एवं समस्त रहवासियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्हें 2019–20 सर्वेक्षण में 10 अवॉर्ड, खास तौर पर भोपाल शहर को सबसे आत्मनिर्भर राजधानी अवॉर्ड एवं इंदौर शहर को लगातार चौथी बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”