रंगपंचमी पर सांई की भक्ति में रंगे भक्त, तोप से हुई पुष्पवर्षा, पिचकारी सहित मशीन से उड़ा रंग-गुलाल, हर चेहरे पर छाई मुस्कान

Deepak Meena
Published on:

इन्दौर : रंगपंचमी के अवसर पर श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धर्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रफुल्ल टाकिज स्थित हरिओम नगर सांई मंदिर से बाबा की प्रभातफेरी निकाली गई। हरिओम नगर से निकली प्रभातफेरी में रंगपंचमी का माहौल भी देखने को मिला। जहां भक्तों ने बाबा को गुलाल लगाया तो वहीं सांई भक्तों ने भी एक-दुसरे के रंग लगाकर रंगपंचमी की बधाई व शुभकामना दी।

बाबा की प्रभातफेरी में जहां तोपों से पुष्पवर्षा की गई तो वहीं पिचकारी सहित मशीन से रंग गुलाल भी उड़ाया। प्रभातफेरी आयोजक संतोष भुसारी एवं समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि शनिवार को निकली बाबा की प्रभातफेरी व पालकी यात्रा में पुष्पों से ज्यादा रंग गुलाल उड़ाया गया। जगह-जगह बाबा की आरती व पूजन भी हुआ। बाबा की पालकी व प्रभातफेरी में जो भी भक्त भागीदारी करने आया उसे समिति के पदाधिकारियों ने रंग लगाकर अपना स्नेह जताया। प्रभातफेरी में भजन गायक ने भी फाग गीतों से रंग जमा दिया।

श्री केंद्रीय सांई सेवा समिति धार्मिक एवं मानव सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष गौतम पाठक ने बताया कि प्रभातफेरी की शुरूआत रंगपंचमी पर रंग गुलाल लगाकर की गई। इसके पश्चात बाबा की प्रभातफेरी व पालकी यात्रा को विभिन्न कालोनियों व चौराहों से निकाला गया। जहां विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मंच लगाकर स्वागत भी किया। हरिओम नगर से निकली प्रभातफेरी में मोहन पालीवाल, मिलिंद जोशी, जयदीप फंसे, आलोक खादीवाला, विनीता पाठक, जितेंद्र यादव, प्रतीक अमेरिया, विपिन जैन सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।

समिति अध्यक्ष गौतम सुरेंद्र पाठक ने बताया कि सोमवार 31 मार्च को सुबह 5.30 बजे बाबा की प्रभातफेरी स्कीम नं. 71 सेक्टर डी से सुबह 5.30 बजे निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक ज्ञानेश्वर होल्कर ने बताया कि प्रभातफेरी में बाबा के संदेशों व वचनों को जन-जन तक पहुंचाएंगे साथ ही रामनवमी पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा का निमंत्रण भी दिया जाएगा।