रक्षाबंधन पर शहर में संचालित बसों में महिलाओं को मिलेगा मुफ्त यात्रा का उपहार

bhawna_ghamasan
Published on:

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड इंदौर के बोर्ड द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शहर में संचालित सिटी बसों, आई बसों एवं इलेक्ट्रिक बसों में बहनों हेतु नि:शुल्क सफर की घोषणा की है।

महापौर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा ने घोषणा करते हुए कहा की रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को नि: शुल्क यात्रा का उपहार दिया जा रहा है।

प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक महिलाएं, युवतियां और छात्राएं एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में संचालित बसों में यात्रा करती हैं। प्रतिदिन शहर में 400 बसों का संचालन किया जाता है। ढाई लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं।