राहुल गाँधी के एक झटके में गरीबी हटाने वाले बयान पर, मंत्री पटेल बोले- ‘गरीबी दूर हो गई होती तो हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में प्रथम स्थान पर…’

Share on:

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल आज इंदौर में हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस देश में कांग्रेस ने राज किया है। लेकिन कांग्रेस रोजमर्रा की जरूरतें पूरी नहीं कर सकती। पिछले दस वर्षों में भाजपा सरकार ने यथासंभव रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है।

राहुल गांधी के एक झटके में गरीबी हटा देने के बयान पर पटेल ने कहा कि राहुल गांधी की दादी ने पचास साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था। यदि गरीबी दूर हो गई होती तो इन दस वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में प्रथम स्थान पर होती। कांग्रेस ने केवल दैनिक जरूरतों पर चर्चा की किन्तु कभी वास्तविकता में काम नहीं किया।

चुनाव से पहले सरकार ने भारत विकास यात्रा को गांव-गांव तक पहुंचाकर पहली बार यह जानने की कोशिश की है कि कोई लाभार्थी छूट तो नहीं गया है। और उस यात्रा का परिणाम आज संकल्प पत्र में दिख रहा है। हमारी सरकार संकल्प लेती है और उन्हें पूरा करने का पूरा प्रयास करती है। और बाद में यह समझने की कोशिश करती है कि कोई जरूरतमंद तो नहीं रह गया है।