इंदौर(Indore) : राज्य शासन के जनजातीय तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति तथा जनजाति के ऐसे युवा जिन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जनजातीय तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने बताया कि इसके लिये इच्छुक युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये है।
Read More : दीपावली के पहले मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रोत्साहन योजनांतर्गत इन्दौर जिले के प्रतिभागी जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है वे प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु 30 नवम्बर 2022 तक कलेक्टर कार्यालय में स्थित जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
Read More : Shraddha Kapoor की इन अदाओं से नहीं हटा पाओगे नज़र, देखें अनसीन तस्वीरें
प्रोत्साहन योजनांतर्गत प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत 20 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जाती हैं। इसी तरह द्वितीय बार उत्तीर्ण होने पर 10 हजार रूपये की राशि दी जाती है। युवाओं को प्रारंभिक परीक्षाफल की प्रति, जाति प्रमाण पत्र (डिजिटल वाला इंदौर जिले का अनिवार्य हैं), मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण-पत्र, बैक पासबुक की छायाप्रति आईएफएससी कोड सहित, आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साईज फोटो जमा करना होंगे।