7 नवंबर को प्रदेश की करोड़ों बहनों को मिलेगी CM शिवराज की नई सौगात, जारी होगी अगली इंस्टॉलमेंट, खाते में आएंगे 1250 रुपए

Simran Vaidya
Published on:

Ladli Behna Yojana : प्रदेश की करोड़ों बहनों के लिए एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक नई सौगात जारी कर दी हैं। जिसमें कल यानी की मंगलवार को प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों एक बेहद खास उपहार मिलने वाला है। क्योंकि दीपावली और मप्र विधानसभा इलेक्शन के वोट से पूर्व शिवराज शासन 7 नवंबर को प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों को फिर से खुश करने की योजना में है। दरअसल CM शिवराज सिंह चौहन मंगलवार यानी की कल 7 नवंबर को लाडली बहना स्कीम की छठी इंस्टॉलमेंट के 1250 रुपए बहनों के अकाउंट में डालने वाले है। इस विषय में महिला बाल विकास डिपार्टमेंट ने ऑर्डर भी लागू कर दिए है। जहां सीएम शिवराज का एक बेहद बड़ा स्टेटमेंट सामने आया है।

कल मंगलवार के दिन होगा सब कुशल मंगल

इतवार को सीधी पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी करोड़ों प्यारी बहनों को भाषण देते हुए कहा कि लाड़ली बहनों, तुम धनतेरस जोरशोर से सेलिब्रेट करों। इस बार खुशियां 10 को नहीं, बल्कि 7 नवंबर को ही तुम्हारे पास चल कर आ रही हैं। मैं इस बार 7 नवंबर को ही धनराशि तुम्हारे खाते में डाल दूंगा, खूब शॉपिंग करना। इस बार 10 तारीख को धन त्रयोदशी है और इसलिए हमने ये महत्वपूर्ण निर्णय किया है कि, 7 तारीख को ही बहनों के अकाउंट में इंस्टॉलमेंट डाली जाएगी। जिससे दीपावली से पूर्व धनतेरस पर करोड़ो लाडली बहनें अधिक से अधिक शॉपिंग कर सकें।

रकम बढ़ोतरी के बाद होगी 3 हजार रुपए

इधर CM शिवराज सिंह ने आगे कहा कि लाडली बहना योजना मेरी प्यारी बहनों के जीवन को बदलने की एक अभूतपूर्व मुहिम है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी किसी भी बहन की आंख में अश्रु नहीं आने देंगे। वहीं अभी इस स्कीम के अंतर्गत बहनों के अकाउंट में 1250 रुपए डाले जाएंगे, लेकिन आगामी वक्त में इस रकम को पहले 1750, फिर 2000 और इसी तरह से वृद्धि करते हुए 3000 रुपए कर दिया जाएगा। मेरी समस्त लाडली बहनों की इनकम प्रति माह कम से कम 10 हजार रुपए हो, यही हमारा नेक्स्ट मिशन है। मुझे प्रसन्नता है कि लाडली बहना स्कीम से मेरी बहनों के जीवन में बहार आई है। 21 से ज्यादा आयु की बेटी भी लाडली बहना है।

स्कीम पर आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं

लाड़ली बहना स्कीम पर आचार संहिता का फिलहाल कोई प्रभाव दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा हैं क्योंकि यह स्कीम प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता घोषित होने से पूर्व ही शुरू हुई है। यह स्कीम मई से जारी हुई है और 10 जून को योजना की अगली किस्त की प्रथम रकम डाल गई थी और अब एक बार फिर 7 नवंबर को 1 करोड़ 31 लाख स्त्रियों के अकाउंट में स्कीम की धनराशि आएगी। फंड ट्रांसफर करने के लिए महिला बाल विकास ने 7 नवंबर को राशि जारी करने का आदेश जारी किया है। इस माह लाडली बहनों के अकाउंट में 1250 रुपए की अच्छी खासी रकम डाली जाएगी।

CM शिवराज ने कहा था- खुले तौर पर भेजूंगा आगामी राशि के 1250 रुपए

इधर MP में विधानसभा निर्वाचन की दिनांकों की घोषणा और आचार संहिता जारी होने के बावजूद पूरे प्रदेशभर में यह डिस्कशन किया जा रहा हैं कि नवंबर के महीने में इस स्कीम का पैसा मिलेगा या नहीं ? हालांकि CM शिवराज सिंह चौहान पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि कांग्रेस ने मेरी कंप्लेंट चुनाव आयोग से की थी कि शिवराज चोरी चुपके महिलाओं के अकाउंट में धनराशि डाल रहे है। मैं भला चोरी चुपके पैसे क्यों डालूं, डंके की चोट पर आगामी किस्त को नवंबर में समस्त लाड़ली बहनों के अकाउंट में 1250 रुपए भेजूंगा। इसके लिए आचार संहिता से पूर्व ही धनराशि एकत्र करके रख दी थी। अब इस स्कीम को कोई भी रुकवा नहीं कर सकता हैं।