मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, 26 नवंबर को देश भर से 10 लाख किसान पहुंचेंगे दिल्ली

Share on:

इंदौर- देशभर के 500 से ज्यादा किसान संगठनों के व्यापक समन्वय आल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति की वर्किंग कमेटी सदस्य नर्मदा बचाओ आन्दोलन की नेत्री मेधा पाटकर और अन्य किसान संगठनो द्वारा आज इंदौर में प्रेस कांग्रेस में मजदूर किसानों एंव आम जनता से आगामी 26 नवम्बर को देशव्यापी मजदूर-किसान हड़ताल और 26-27 नवम्बर किसान आंदोलन दिल्ली चलो की अपील की।

पाटकर ने कहा “कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में कोरोना संक्रमण की आपदा को देशी विदेशी कारपोरेट के लिए मुनाफा कमाने के अवसर में तब्दील कर दिया है, देश के लाखों श्रमिकों के मूलभूत अधिकारों में कटौती करते हुये 44 से ज्यादा श्रम कानूनों को निरस्त कार आचार संहिता लागू कर पूंजीपतियों और उद्योग मालिकों के अनुरुप बना दिया है वहीं कृषि सुधार के नाम पर तीन किसान विरोधी कानून संसद में अलोकतांत्रिक तरीके से पास किये गये हैं जिसके तहत पहले से ही बड़ी बड़ी कम्पनियों के मुनाफे के जाल में फंसा किसान अब पूरी तरह इन कम्पनियों की गिरफ्त में आ जायेगा।

पाटकर ने कहा कि देश के कोने कोने से 26 नवंबर को करीब 10 लाख से ज्यादा किसान दिल्ली पहुंचेंगे तथा डेरा डेरा डालो डेरा डालो आंदोलन करेंगे किसानों के इस आंदोलन का मजदूर संगठनों ने भी समर्थन किया है तथा 26 नवंबर को होने वाली मजदूर हड़ताल का किसान संगठनों ने समर्थन किया है। इस तरह से पहली बार देश के किसान और मजदूर एक साथ केंद्र की सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। पाटकर ने बताया कि आवश्यक वस्तु संशोधन अधिनियम 2020 जैसे कानून जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ा देंगे जिससे आम उपभोक्ताओं के लिए रोजमर्रा की जरुरी चीजें और भी मंहगी हो जायेंगी। साथ ही नया बिजली संशोधन बिल 2020 बिजली के निजीकरण को बढ़ावा देगा और इसे मंहगा करेगा।

पत्रकार वार्ता में किसान संघर्ष समिति मालवा निमाड़ के संयोजक रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि पहली बार देश के किसान और मजदूर एकजुट होकर नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध कर रहे हैं इस सरकार ने वर्षों के संघर्ष के बाद हासिल किए गए श्रम कानूनों और श्रम अधिकारों को जमींदोज करते हुए श्रमिकों को बंधुआ बनाने की साजिश रची है । वही किसान और किसानी को बर्बाद करने का संकल्प लिया है। इसी के तहत पूरे देश में किसानों में आक्रोश है और 26व 27 तारीख को घेरा डालो डेरा डालो के तहत देश के कोने-कोने से लाखों किसान दिल्ली पहुंचेंगे । महाराष्ट्र और निमाड़ से जाने वाले किसानों के जत्थे इंदौर होकर गुजरेंगे इंदौर में सभी किसान संगठन मिलकर दिल्ली जाने वालों का स्वागत करेंगे। 24 नवंबर को सुबह 8:00 बजे अंबेडकर प्रतिमा गीता भवन चौराहे पर स्वागत किया जाएगा।

अखिल भारतीय किसान सभा इंदौर इकाई के सचिव अरुण चौहान ने कहा कि सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन मिलकर 26 तारीख को हड़ताल करेगी तथा इंदौर के संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन होगा। साथ ही 27 को किसान और मजदूर एकजुटता के साथ दिल्ली में तो भागीदारी करेंगे ही साथ ही स्थानीय स्तर पर भी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए गांधी हाल में एकत्रित होंगे और संभाग आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रमोद नामदेव ने बताया कि सभी किसान संगठन के कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा लाए गए जन विरोधी बिलों की जानकारी देने के लिए गांव-गांव में संपर्क कर रहे हैं । कोरोना काल को इस सरकार ने पूंजी पतियों के लिए अवसर बना दिया है, इसलिए किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर देश भर में विरोध हो रहा है । अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के जिला इकाई के सचिव कामरेड रूद्र पाल यादव ने बताया कि 26 और 27 तारीख को होने वाले किसान मजदूर आंदोलन में इंदौर के मजदूर किसान बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करेंगे साथ ही आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में भी 26 नवंबर को मुकम्मल बंद रखने का आव्हान मजदूरों से किया है।

26-27 नवंबर 2020 को पूरे देश भर में मजदूर किसान मिलकर इन मजदूर किसान विरोधी नीतियों का प्रतिरोध करेंगे। बड़वानी सेंधवा से होते हुए इंदौर, देवास, गुना, ग्वालियर ,आगरा होते हुए दिल्ली के लिए बड़ी संख्या में किसान मजदूर पहुंचेंगे इसी के साथ प्रदेश के हर गांव तहसील जिला स्तर पर इन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रतिरोध किया जाएगा सभी नेताओं ने बताया कि 26 एवं 27 नवंबर के आंदोलन का किसान संघर्ष समन्वय समिति से जुड़े संगठनों के अलावा मध्य प्रदेश किसान सभा, मध्य प्रदेश आदिवासी एकता महासभा,अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन,हिंद मजदूर किसान पंचायत, सहित विभिन्न किसान और मजदूर संगठनों ने समर्थन किया है तथा किसान और मजदूरों से आंदोलन को कामयाब बनाने की अपील की है। सभी नेताओं ने कहा कि हमआम जनता से अपील करते हैं कि इन काले कानूनों का बहिष्कार करें और मजदूर किसानों के पक्ष में इस आंदोलन के लिए हर संभव मदद करें” प्रेस कोकिसान संघर्ष समिति के रामवस्वरूप मंत्री , किसान सभा से अरुण चौहान, एटक के रुद्रपाल यादव और ऑल इन्डिया किसान खेत मजदूर संगठन से प्रमोद नामदेव ने सम्बोधित किया।