इंदौर : सांसद शंकर लालवानी के आग्रह पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर इंदौर को करवाएंगे ध्यान-योग, विश्व योग दिवसं पर बड़ा आयोजन।।
– श्री श्री रविशंकर ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे
– इंदौर के साथ दुनियाभर के लोग योग-ध्यान करेंगे
– विश्व योग दिवस के पहले 20 जून को होगा आयोजन
– सांसद शंकर लालवानी करवाएंगे और कई आयोजन
– योगासन का वीडियो बनाकर सांसद लालवानी को भेजिए
– बच्चों को किसी पौधे के बारे में एक मिनट का वीडियो बनाना होगा
– 18 से ज्यादा वालों को बनाना होगा 2 मिनट का योग करते हुए वीडियो
– लोगों में योग की अलख जगाने के लिए सांसद शंकर लालवानी का प्रयास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को दुनियाभर में पहुंचाने के लिए विश्व योग दिवस की शुरुआत की गई थी और कोरोना के बाद तो योग को कई लोगों ने जीवन का हिस्सा बना लिया है। विश्व योग दिवस सांसद शंकर लालवानी भी योग को लोकप्रिय बनाने के लिए विशेष आयोजन कर रहे हैं।
विश्व योग दिवस के अवसर पर आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लीविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर इंदौर के लोगों को योग और ध्यान करवाएंगे। सांसद शंकर लालवानी ने श्री श्री से इंदौर के लिए समय निकालने का आग्रह किया था।
सांसद शंकर लालवानी ने श्री श्री रविशंकर को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना के कठिन समय का सामना करने और इससे निकलने में योग-ध्यान का बड़ा महत्व है। हमने श्री श्री से इंदौर के लोगों को आशीर्वाद देने और स्वस्थ, प्रसन्न रहने के मंत्र देने का आग्रह किया है।
सांसद शंकर लालवानी की अगुवाई में इसके अलावा योग दिवस पर बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग आयोजन भी रखे गए हैं। इसमें बच्चों को किसी भी औषधीय पौधे जैसे नीम, तुलसी या गिलोय के बारे में जानकारी देते हुए एक मिनट का वीडियो बनाना होगा। वहीं 18 वर्ष से ज्यादा आयु वाले लोगों को अपना किसी भी योगासन को करते हुए 2 मिनट का वीडियो बनाकर भेजना होगा। कोरोना के प्रतिबंधों के कारण इसका स्वरुप डिजिटल ही रखा गया है।
आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर डॉ हिमांशु रॉय इस आयोजन के ज्यूरी होंगे। डॉ हिमांशु रॉय खुद भी योग में प्रवीण है और भारतीय संस्कृति, योग, ध्यान एवं आयुर्वेद में उनकी काफी दिलचस्पी है।
वर्की को-वर्किंग स्पेस के फाउंडर सावन लड्ढा ने कहा कि कोरोना के कठिन समय में योग और अधिक प्रासंगिक हो गया है, इसीलिए हम इंदौर में भी ये आयोजन रख रहे हैं। इस आयोजन से बच्चों में भी आयुर्वेद के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी और बड़े योग करने के लिए प्रेरित होंगे।
वीडियो भेजने के लिए [email protected] पर मेल करना होगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन विश्व योग दिवस के एक दिन पहले यानी 20 जून, रविवार को होगा। इस कार्यक्रम में वर्की, कोवर्किंग स्पेस और इस कंपनी के सीईओ सावन लड्ढा भी सहयोगी होंगे।