इंदौर : श्रम आंदोलन संस्थापक के राजेश बीड कर, फिरोज अली,अनिल यादव, विनोद राव ने बताया है कि ऑटो रिक्शा चालकों ने अपने स्वयं की मेहनत की कमाई में से कुछ अंश दान कर शहर में फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए श्री सांवरिया सेठ रसोई का निर्माण किया गया है जिसमें प्रतिदिन 1000 से अधिक लोगों का भोजन बंद कर भोजन पैकेट के रूप में वितरित किया जाता है.1 मई मजदूर दिवस के उपलक्ष मैं तय किया गया कि इंदौर के चौराहों पर अब ड्यूटी कर रहे नगर निगम कर्मचारी पुलिस एवं यातायात पुलिस के जवानों को सुबह-सुबह चाय नाश्ता (आलू बड़े), पानी का वितरण कर सेवा कार्य किया है तत्पश्चात निर्धन, असहाय लोगों एवं हॉस्पिटलों में आने वाले मरीजों के अभिभावकों को लापसी कढ़ी भात के भोजन के पैकेट वितरित किए गए.
मजदूर दिवस पर श्रम आंदोलन ने इंदौर में तैनात सभी कर्मचारियों को कराया नाश्ता
Shivani Rathore
Published on: