आज करवा चौथ का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है बता दें कि इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने के लिए इस कठिन व्रत को करती है और इसके बाद शाम को पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को समाप्त करती है।
करवाचौथ के लिए महिलाएं काफी तैयारी करती है हाथों में मेहंदी लगाने से लेकर श्रृंगार करने तक इस दिन को महिलाओं का सबसे खास दिन भी माना जाता है। बता दें कि महिलाएं चांद निकलने के बाद पति और चांद की पूजा करती है और इसके बाद में अपने व्रत को तोड़ती है देश के ज्यादातर हिस्सों में चांद दिखाई देने लगा है और महिलाएं छत पर पूजन पाठ कर अपना व्रत तोड़ रही है।
इस बीच दुनिया भर से तस्वीर और वीडियो सामने आ रही है, लेकिन इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके धर्म पत्नी साधना सिंह की भी तस्वीर सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि चांद निकलने के बाद उन्होंने पूजन कर अपना व्रत खोला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सभी बहनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी गई है।