8 जुलाई को जल जीवन मिशन की पूर्ण योजनाओं का होगा निरीक्षण

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव 7 जुलाई को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री यादव 7 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंदौर तथा खरगोन मण्डल में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

यह समीक्षा बैठक प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित होगी। उज्जैन मण्डल की समीक्षा बैठक दोपहर 2.30 बजे से आयोजित की गयी है। मंत्री श्री यादव शाम 6 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रेसीडेंसी कोठी में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 8 जुलाई को सुबह 10 बजे इंदौर जिले में जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण योजनाओं का निरीक्षण कर भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।