उज्जैन : बिजली आपूर्ति बेहतर करने, काल सेन्टर एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने , राजस्व बढ़ाने के लिए सघन प्रयास करने, उज्जैन जिले की विद्युत प्रणाली में सुधार की दूरगामी योजना बनाने एवं विभाग के ” की- परफामेंस- इंडिकेटर(केपीआई)” पर खरा उतरने पर बिजली कंपनी उज्जैन के 11 कर्मचारियों, अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर मुख्यालय पर पुरुस्कृत किया गया।
इन कर्मचारियों, अधिकारियों को शिल्ड, प्रमाण पत्र इत्यादि प्रदान किए गए। कंपनी की विशेष योजना केपीआई पर उज्जैन जिले के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
उज्जैन जिले से चयनित अन्य अधिकारीयो कर्मचारियों में श्री केतन रायपुरीया कार्य पालन यंत्री नागदा,श्री अरविन्द सिंह कनिष्ठ यंत्री,श्री राजेन्द्र सिंह तोमर सेक्शन आफिसर,श्री दधिचि रेवड़ियां कार्य पालन यंत्री उज्जैन , श्री घनश्याम जागरी,श्री रविकांत मालविय सहायक यंत्री, श्री सौरभ गोस्वामी कनिष्ठ यंत्री नागदा, श्री शशि रंजन कनिष्ठ यंत्री नागदा, श्री हुकुम चंद यादव, श्री संजय कापसे रहे जिन्हें उत्कृष्ट कार्यों हेतु पुरस्कृत किया गया।