Indore News : सजा सुनते ही पुलिस को धक्का देकर फरार हुआ आरोपी पकड़ाया

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान अति.पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार एवं इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अति.पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) इंदौर श्री गुरु प्रसाद पारासर द्वारा शहर मे फरार एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था।

Must Read : तीसरी लहर से बाहर आ रहा Indore, लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

इस कडी मे कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्राँच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना एमजी रोड के अप क्र. 0347/21 धारा 224 भादवि. एवं थाना रावजी बाजार से फरार वारंटी नरेश पिता रामजीलाल नि. पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने इंदौर थाना परदेसीपुरा, गाँधी नगर क्षेत्र घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर मुताबिक योजना के घेराबंदी कर आरोपी नरेश पिता रामजीलाल को पकडा गया।

Must Read : सिंगल यूज प्लास्टिक से बच्चों ने बनाई इको ब्रिक पोट्रेट

आरोपी के विरुध थाना रावजी बाजार पर अप क्र. 101/16 धारा 363 , 366,376(2)(एन) भादवि एवं धारा 5एल /6 लैगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 दर्ज होकर विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया था। दिनांक 16/11/21 को तेरहवे अपर सत्र न्यायाधीश इंदौर महोदय द्वारा आरोपी को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। सजा सुनते ही आरोपी नरेश पिता रामजीलाल न्यायालय मे प्रधान आरक्षक को धक्का देकर न्यायालय परिसर से भाग गया था।
आरोपी नरेश पिता रामजीलाल थाना एमजी रोड एवं रावजीबाजार के प्रकरण में फरार था, जिसे क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़कर थाना एमजी.रोड को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।