किसान आंदोलन पर फिर बोले कृषि मंत्री, कहा- जल्द गिरेगी झूठ की दीवार, किसानों के सामने होगी सच्चाई

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर 30 दिसंबर को बातचीत होगी. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है. सोमवार को तोमर ने कहा कि, नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के बीच सुनियोजित तरीके से झूठ की दीवार खड़ी की गई है, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि, जो भी सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, उन किसानों को जल्द सच्चाई का अहसास होगा.

तोमर द्वारा सोमवार को कन्फेडरेशन ऑफ एनजीओ ऑफ रूरल इंडिया (सीएनआरआई) की तरफ से आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि, सच्चाई सच्चाई ही होती है. झूठ की दीवार मजबूत नहीं होती है. कृषि मंत्री ने इस कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि, ‘‘सुनियोजित तरीके से गलतफहमी पैदा कर दी है. बहरहाल, सरकार इस तरह के किसान संगठनों के साथ लगातार वार्ता कर रही है. नए कानूनों से किसानों को फायदा हो रहा है, लेकिन किसानों के कुछ धड़े ऐसे है जिनके बीच इन्हें लेकर भ्रम बना हुआ है. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि, देश भर के गरीब, छोटे और सीमांत किसानों को सरकार के नए कृषि कानूनों से फायदा ही मिलेगा.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को एक माह से भी अधिक समय हो गया है. दोनों पक्षों के बीच कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. किसानों ने एक बार फिर रविवार को सरकार के पास 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे बातचीत का प्रस्ताव भेजा था. सरकार ने इसे सोमवार को मंजूर करते हुए 30 दिसंबर कोदोपहर 2 बजे किसानों से बातचीत के लिए कहा है.