नामांकन निरस्त पर अखिलेश यादव ने कहा – इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है

Deepak Meena
Published on:

खजुराहो : मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। बड़ी बात यह है कि, इंडिया गठबंधन के तहत मध्यप्रदेश में सपा को खजुराहो से लोकसभा में एकमात्र सीट मिली थी।

लेकिन अब खजुराहो सीट पर भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नामांकन फार्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने निरस्त नामांकन कर दिया है।

गौरतलब है कि, खजुराहो से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रत्याशी हैं। इतना ही नहीं नामांकन पत्र जमा करने सपा प्रत्याशी मीरा यादव के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव विवेक तन्खा सहित अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे थे।


अब खजुराहो से सपा प्रत्याशी मीरा यादव नामांकन रद्द होने पर ट्वीट कर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा- ‘खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों।

ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे। भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी। इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।