इंदौर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित RAPTC मैदान में होगा

Share on:

इंदौर : इंदौर जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जायेगा। इस दिन मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी मैदान में आयोजित होगा। समारोह की व्यापक तैयारियां प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आयोजन की सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज यहां आयोजित टी.एल. बैठक में समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में एडीएम सपना लोवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, अपर कलेक्टर द्वय रोशन राय और राजेन्द्र रघुवंशी सहित अधिकारी मौजूद थे।

इस बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों एवं शासकीय संस्थाओं को साफ-सुथरा तथा व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने 15 अगस्त को जिले में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महेश गार्ड लाइन में आयोजित होने वाले समारोह के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे हैं। इस अवसर पर बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस का आयोजन राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार आयोजित किया जायेगा।

बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देश दिये कि इस वर्ष समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व के आयोजन में सभी अधिकारी/कर्मचारी भी अनिवार्य रूप से शामिल हो। सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में अनिवार्य रूप से ध्वजारोहण किया जाये। ध्वजारोहण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं, प्रमुख भवनों, चौराहों आदि स्थानों पर विद्युत साज-सज्जा करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा समारोह में वर्षभर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों और संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाये। यह पुरस्कार वास्तविक हकदार को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिये 12 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि समारोह की तैयारियों की अंतिम समीक्षा 13 अगस्त को सुबह 9 बजे होगी।