16 लाख दीपों से जगमग होगा इंदौर, 30 नवंबर को पितृ पर्वत पर बनेगा विश्व रिकॉर्ड

Akanksha
Published on:

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि 30 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा की शाम गोधूलि बेला में पितृ पर्वत पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा 16 लाख दीपदान किये जायेंगे। गोधूलि बेला मेंं जब 16 लाख दीप प्रज्वलित किये जायेंगे, तब वह दृश्य देखने लायक होगा।

बैठक में विशेष रूप से उपस्थित कामाख्या पीठ के महामंडलेश्वर मधुसूदन शास्त्रीजी महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दीप दान का बड़ा महत्व है। भारतीय संस्कृति विश्व की महान संस्कृति मानी गई है। किसी भी शुभ कार्य को सम्पन्न कराने में अग्नि का पहला स्थान होता है। हम सब प्रकृति पूज्य है। हमें जो भी मिला है वह सब प्रकृति से ही मिला है, प्रकृति ही ईश्वर है। आदिकाल से कार्तिक पूर्णिमा के दिन हम नदियों, तालाबों, सागर में दीपदान करते है। जिस तरह 16 पितृ माने गये है, 16 श्रृंगार होते है, इसी को ध्यान में रखते हुए हम इस दिन राष्ट्र की शांति, विश्व की शांति और कोरोना महामारी से विश्व को शीघ्र ही मुक्ति मिले, इसलिये एक साथ पितृ पर्वत पर 16 लाख दीप प्रज्वलित कर प्रकृति व ईश्वर के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा प्रकट करेंगे।

विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि इस दीपदान के कार्य को हम महापर्व के रूप में मनाने के लिये प्रत्येक वार्ड में बूथ समिति तक सभी कार्यकर्ता, प्रत्येक घर व परिवार में इस आयोजन में उपस्थित होने के लिये पीले चावल देकर निमंत्रित करने का कार्य कर सभी से पितृ पर्वत पर आने का आग्रह करेंगे। 16 लाख दीप प्रज्वलित करने के लिये जौत भगवान राम के धाम अयोध्या से आ रही है।

बैठक में कामाख्या पीठ के महामंडलेश्वर मधुसूदन शास्त्रीजी महाराज, महंतजी, विधायक रमेश मेंदोला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, उमेश शर्मा, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, हरिनारायण यादव, अभिषेक बबलू शर्मा, जे पी मूलचंदानी, अंजू माखीजा, सोनू राठौर, डॉ. महेश गुप्ता, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, अजयसिंह नरूका, शैलजा मिश्रा, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर, सविता पटेल, सविता अखंड, महेश कुकरेजा, मनस्वी पाटीदार, पदमा भोजे, प्रकाश राठौर, मंजूर एहमद, निरंजनसिंह चौहान, विक्की मित्तल, गंगाराम यादव, ज्योति तोमर, रचना गुप्ता, ज्योति पडित, कंचन गिदवानी, सुधीर देड़गे, सरिता मंगवानी, भरत पारख, कैलाश यादव, सुरजीत वालिया, रोहित चौधरी, मयुरेश पिंगले सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।