28 एवं 29 फरवरी को संभागायुक्त मालसिंह की पहल पर इंदौर संभाग के खालवा गांव में आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Shivani Rathore
Published on:

बड़ी संख्या में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया जायेगा नि:शुल्क उपचार

सोनोग्राफी, पैथोलॉजी सहित अन्य जांचे भी होंगी नि:शुल्क

इंदौर 25 फरवरी, 2024। संभागायुक्त श्री मालसिंह की पहल पर ग्रामीणों के नि:शुल्क उपचार के लिये इंदौर संभाग के दूरस्थ अंचलों में नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में संभाग के खंडवा जिले के ग्राम खालवा में 28 और 29 फरवरी को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। इस शिविर का शुभारंभ जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. विजय शाह करेंगे। इस संबंध में की जा रही तैयारियों की कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर के लिए चयनित स्थान शांति नगर ग्राउण्ड आशापुर रोड़, खालवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर आने वाले मरीजों का उचित इलाज किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिविर में मेडिकल कॉलेज इन्दौर के एवं इंदौर निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञों तथा मेडिकल कॉलेज खंडवा व जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जायेगी। जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जायेगी एवं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेगें। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, एस.डी.एम. हरसूद श्री मुकेश काशिव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे।