OMG! ये क्या? बल्ला छोड़ विराट ने थामा बैडमिंटन, पत्नी अनुष्का संग मैदान में प्रैक्टिस करते दिखे कोहली, देखें Video

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : टीम इंडिया के धुरंदर बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों व्यस्त लाइफ से थोड़ा दूरी बनाकर पत्नी अनुष्का संग टाइम बिताते नजर आ रहे है। जी हां, आपको बता दे कि विराट कोहली को हाल ही में बल्ला छोड़ बैडमिंटन हाथ में थामे देखा गया है। उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मैदान भी बैडमिंटन खेलती हुई नजर आ रही है।

Image

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि दोनों किस तरह से मैदान में बैंडमिंटन खेल रहे है और एक दूजे के साथ समय बीता रहे है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नजारा शनिवार को दोनों बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में लंच के लिए पहुंचे थे उस दौरान कैमरे में कैद किया गया है। लंच के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को फैंस ने घेर लिया तभी दोनों को बैटमिंटन खेलते देखा गया।

Image

बताया जा रहा है कि बैंडमिंटन खेलते हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इस वीडियों को दोनों के फैंस दवारा काफी पसंद किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विराट और अनुष्का बेंगलुरु में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने के लिए गए है, जहां उन्हें देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। इतना ही नहीं विराट और अनुष्का ने जैसे ही हाथों में बैटमिंटन थामा वैसे ही स्टेडियम में फैंस उन्हें चीयर करने लगे। देखते ही देखते यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।VIDEO: विराट कोहली ने IPL के बीच बैडमिंटन में आजमाया हाथ! अनुष्का बनी पार्टनर, विरुष्का के नए अंदाज ने लूटी महफिल - Virat Kohli playing badminton with Anushka Sharma amid ...

वायरल वीडियों में विराट कोहली व्हाइट और ब्लैक कलर की स्टाइप्ड टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स में नजर आ रहे है। वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स कैरी किए नजर आ रही है। दोनों बैंडमिंटन खेलते हुए काफी खुश नजर आ रहे है, जिसे देख उनके फैंस भी ख़ुशी से गद-गद नजर आ रहे थे।

Virat Kohli ने बल्ला छोड़ हाथ में थामा Badminton, पत्नी Anushka ने भी दिया साथ, Video Viral - Republic Bharat