नई दिल्ली : टीम इंडिया के धुरंदर बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों व्यस्त लाइफ से थोड़ा दूरी बनाकर पत्नी अनुष्का संग टाइम बिताते नजर आ रहे है। जी हां, आपको बता दे कि विराट कोहली को हाल ही में बल्ला छोड़ बैडमिंटन हाथ में थामे देखा गया है। उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी मैदान भी बैडमिंटन खेलती हुई नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि दोनों किस तरह से मैदान में बैंडमिंटन खेल रहे है और एक दूजे के साथ समय बीता रहे है।
Virushka spotted playing badminton in Bengaluru.#ViratKohli #Anushka Sharma #RR #IPL2023 #RCB #CricketFans #CricketMoments #Reelit #TrendingReels #IPLonreels #ReelsonIPL #SKY #Cricket #CricTracker pic.twitter.com/KJMsK8Dheh
— Aman Choudhary (@choudhary_AmanM) April 24, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नजारा शनिवार को दोनों बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में लंच के लिए पहुंचे थे उस दौरान कैमरे में कैद किया गया है। लंच के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को फैंस ने घेर लिया तभी दोनों को बैटमिंटन खेलते देखा गया।
बताया जा रहा है कि बैंडमिंटन खेलते हुए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इस वीडियों को दोनों के फैंस दवारा काफी पसंद किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विराट और अनुष्का बेंगलुरु में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने के लिए गए है, जहां उन्हें देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। इतना ही नहीं विराट और अनुष्का ने जैसे ही हाथों में बैटमिंटन थामा वैसे ही स्टेडियम में फैंस उन्हें चीयर करने लगे। देखते ही देखते यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियों में विराट कोहली व्हाइट और ब्लैक कलर की स्टाइप्ड टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स में नजर आ रहे है। वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स कैरी किए नजर आ रही है। दोनों बैंडमिंटन खेलते हुए काफी खुश नजर आ रहे है, जिसे देख उनके फैंस भी ख़ुशी से गद-गद नजर आ रहे थे।