OMG: बिना लोको पायलट के दौड़ती रही ट्रेन, जम्मू से चलकर पहुंची पंजाब, रेलवे में मचा हड़कंप..

Share on:

पंजाब से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें मालगाड़ी बिना ड्राइवर.गार्ड के चल कर पंजाब पहुंच गई. करीब 78 किलोमीटर तक मालगाड़ी ऐसे ही दौड़ती रही.होशियारपुर के ऊंची बस्सी रेलवे स्टेशन पर लकड़ी के स्टॉपर लगाकर उसे रोका गया. रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी एक मालगाड़ी अचानक ढलान के कारण पठानकोट की ओर चल पड़ी. यह ट्रेन बिना ड्राइवर के चलने लगी थी, जिसके बाद बिना ड्राइवर के ट्रेन करीब 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही. इस घटना से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया. जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

वहीं रेलवे विभाग घटना के कारण जानने की कोशिश में जुट गया है. भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए किसी भी संभावित सुरक्षा चूक की पहचान करने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करनेए नियमित रखरखाव जांच और उचित ट्रेन ब्रेक और सिग्नलिंग सिस्टम सुनिश्चित करने जैसे एहतियाती कदम उठा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी कंक्रीट लेकर जा रही थी. यह कंक्रीट कठुआ से लोड किया गया था. जब चालक और सह-चालक चाय के लिए रुके तो इंजन चालू था. उसी बीच सुबह 7:10 बजे ट्रेन अचानक चल पड़ी. सूत्रों का कहना है कि ट्रेन से उतरने से पहले ड्राइवर ने हैंडब्रेक नहीं खींचे थे.