भोपाल: सावन के महीने में महादेव को खुश करने के लिए श्रद्धालु तरह-तरह के जतन कर रहे हैं। वहीं हाल ही में भोपाल में भी महादेव को खुश करने के लिए कुछ अलग प्रयास किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां से महादेव के श्रृंगार की कुछ अनूठी तस्वीरें सामने आ रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि भक्तों ने महादेव के श्रृंगार में 15 लाख रुपये के नोटों का चढ़ावा दिया है।
इतना ही नहीं महादेव का 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट एकत्रित कर श्रृंगार किया गया है। बता दे, राठौर संघ की कमेटी ने 15 लाख रुपये के नोट जुटाकर भगवान महादेव को चढ़ाए हैं। ऐसे में श्रृंगार की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीरें राजधानी भोपाल के गिन्नौरी संकट हरण महादेव मंदिर की हैं, जहां भक्तों ने नोटों से महादेव का श्रृंगार किया है।
इसको लेकर राठौर संघ के अध्यक्ष मुकेश राठौर ने बताया है कि 30 लोगों ने मिलकर इतनी राशि को जुटाया है। किसी ने 25 तो किसी ने 35 और किसी ने 50000 रुपये से ज्यादा की राशि दी है। उन्होंने बताया है कि महादेव के अनूठे श्रृंगार के लिए 4 से 5 घंटे का समय लगा है। वहीं सेवा कमेटी का कहना है कि महादेव को चढ़ाई गई 15 लाख की राशि सेवा कार्यों पर खर्च की जाएंगी। ऐसे में राधा कृष्ण की रासलीला के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया है।