OMG! ज्योतिषी ने की Nayanthara-Vignesh की शादी पर चौंकाने वाली भविष्यवाणी, डर में फैंस

Ayushi
Published on:

Nayanthara-Vignesh दोनों ही इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है। लगातार इन दोनों को लेकर ख़बरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ये कपल 9 जून को शादी के बंधन में बंधने वाला है। लेकिन शादी से पहले ही ज्योतिष ने इन दोनों की शादी को लेकर एक चौकाने वाले खुलासा किया है। जिसके बाद फैंस भी दशहत में है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Must Read : बाहुबली के भल्लालदेव फिर करेंगे बॉलीवुड में एंट्री, करेंगे Karan Johar के साथ काम

दरअसल, ये कपल अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा खुश है। ये कपल काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये कपल 6 साल से साथ है। 6 साल से ये अपनी शादी का वेट कर रहे थे। जिसके बाद अब इन दोनों की शादी 9 जून को होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही ज्योतिष द्वारा एक बड़ा खुलासा किया गया जिसकी वजह से दोनों थोड़ा डर गए है। साथ ही फैंस भी दशहत में है। वहीं थोड़ा निराश भी है।

ज्योतिषी वेणु स्वामी ने की ये भविष्यवाणी –

ज्योतिषी वेणु स्वामी ने भविष्यवाणी की है नयनतारा और विग्नेश शिवन की इनकी शादी सफल नहीं हो पाएगी। दरअसल, ये ज्योतिष कई सितारों की भविष्वाणी कर चुके है। जिसके चलते ये काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहते हैं। ऐसे में अभी हाल ही में इन्होने नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी को लेकर भविष्यवाणी की है जिसके बाद ये एक बार और चर्चा में आ गए है। इससे पहले वेणु स्वामी ने नयनतारा, रश्मिका मंदाना और अनुष्का शेट्टी समेत प्रभास की शादी को लेकर भी इस ज्योतिष ने भविष्यवाणी कि है की सितारों की शादी सफल नहीं हो पाएगी।ज्योतिष ने बताया है कि इन सितारों को अपनी शादी में काफी उतार चढ़ाव देखना पड़ेगा।

साल 2024 तक खत्म हो जाएगा नयनतारा का फिल्मी करियर

ज्योतिष ने ये भी भविष्वाणी की है कि 2024 तक नयनतारा का फ़िल्मी करियर भी खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं करियर खत्म होने वाली लिस्ट में इस ज्योतिष ने और भी कई एक्ट्रेस का नाम शामिल किया है, जिसमें अदाकारा पूजा हेगड़े, रश्मिका मंदाना और सामंथा रुथ प्रभु शामिल है।